Chandni Bar Sequel : ‘चांदनी बार’ के सीक्वल में एक साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगी इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन
Chandni Bar Sequel : साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘चांदनी बार’ का 23 साल बाद सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म में तब्बू के अभिनय को काफी पसंद किया गया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस सीक्वल में बॉलीवुड की टॉप 4 एक्ट्रेस एक साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगी।
'चांदनी बार’ के सीक्वल में कृति सेनन, अदा शर्मा, श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। ये चारों अभिनेत्रियों अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। इन अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
कृति सेनन
कृति एक बेहतरीन अदाकारा है। कृति सेनन ने बॉलीवुड के साथ साउथ की भी कई फिल्मो में काम किया है। इस साल कृति की दो फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई,और उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। कृति ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत के साथ प्रोडक्शन में भी उतर रही है।
अदा शर्मा'
'द केरल स्टोरी’ से अदा शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यह फिल्म इनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई है। फिल्म में अदा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई की अब वह ‘चांदनी बार’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ‘कबीर सिंह’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। कियारा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। दर्शको को चांदनी बार में कियारा की पर्फोर्मस का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
2001 में रिलीज हुई थी चांदनी बार
चांदनी बार फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में तब्बू, अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव ने मुख्य किरदार निभाए थे। इस फिल्म का निर्माण काफी कम बजट में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान मधुर भंडारकर ने खुलासा किया। जितने की फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर की ड्रेस का बजट था, उससे कम बजट में यह फिल्म बन गई थी। इस फिल्म को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे।इस फिल्म की कहानी मुंबई की एक बार डांसर के उपर आधारित है।