मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Daku Maharaj : इस ओटीटी प्लेटफार्म देखें उर्वशी रौतेला की फ़िल्म डाकू महाराज...

नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और अब यह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
02:53 PM Feb 10, 2025 IST | Jyoti Patel
Daku Maharaj

Daku Maharaj : नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और अब यह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें, यह बॉबी देओल की पहली तेलगू फिल्म है। यह एक्शन एडवेंचर फिल्म एक साहसी डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शक्तिशाली विरोधियों के खिलाफ लड़ते हुए मिशन पर निकलता है। हालांकि, यह फिल्म उर्वशी रौतेला के बयान और नंदामुरी के डांस सहित कई विवादों के कारण सुर्खियों में छाई रही ।

अपने बयानों के कारण विवादों में फसी उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला अपने विवादित बयानों और पोस्ट के ज़रिए सुर्खियाँ बटोरने के लिए जानी जाती हैं, जिसमें सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर की गई टिप्पणी भी शामिल है। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने गेम चेंजर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज के साथ ही उर्वशी ने राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणी से सुर्खियां बटोरीं। उर्वशी ने दोनों फिल्मों की तुलना करते हुए कहा, “शंकर सर एक बहुत ही मशहूर निर्देशक हैं। मैंने उनके साथ पहले भी इंडियन 2 में काम किया है।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ये पूरा गेम चेंज हो गया है क्योंकि जाहिर तौर पर उस फिल्म का भी बहुत ज्यादा प्रचार किया था। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कियारा आडवाणी की गेम चेंजर डिजास्टर हुई है और मेरी डाकू महाराज ब्लॉकबस्टर हिट होगी, तो यह मेरी गलती नहीं है।

फिल्म के गाने को लेकर किया गया ट्रोल

डाकू महाराज को अपने गाने दबिडी दबिडी के लिए भी दर्शकों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि इसकी कोरियोग्राफी और उम्र का अंतर बहुत ज़्यादा था। इस गाने के रिलीज़ होने के बाद दर्शकों को लगा कि कलाकारों द्वारा किए गए स्टेप्स अश्लील थे। डाकू महाराज अपनी कास्ट, कोरियोग्राफी और उम्र के अंतर के कारण चर्चा में रहा। लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके अनुसार 64 वर्षीय अभिनेता नंदमुरी उर्वशी के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें घूरते हुए नज़र आए। इस गाने में उर्वशी अपने ऑन-स्क्रीन पार्टनर के साथ डांस करते हुए अनकम्फर्टबले दिखीं। नेटिज़ेंस ने नंदामुरी के इस डांस की आलोचना की।

कब और कहाँ देख सकतें हैं, फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, नंदामुरी और उर्वशी अभिनीत फिल्म डाकू महाराज ने 26 दिनों में 90.39 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, फिल्म अब ओटीटी पर अपना प्रीमियर करने वाली है। यह फिल्म 9 रविवार को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan : सैफ अली खान हुए हमले के बाद तैमूर ने पूछा ये सवाल, जानिए पूरा मामला...

 

Tags :
"kiara advani"daaku maharaajdaaku maharaaj controversyGame Changernandamuri balakrishna controversynandamuri balakrishna dabidi dibidi dancenandamuri balakrishna danceram charanurvashi comment on game changer box office collectionurvashi comment on kiara advaniurvashi rautelaurvashi rautela controversy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article