मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Death Threat to Kangana Ranaut : अभिनेत्री कंगना रणौत को मिल रही है जान से मारने की धमकी, वीडियो शेयर कर पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Death Threat to Kangana Ranaut : हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खिया बटोर रहीं हैं। कंगना यूँ तो किसी का किसी बात को लेकर चर्चा में...
06:44 AM Aug 27, 2024 IST | Jyoti Patel
Death Threat to Kangana Ranaut

Death Threat to Kangana Ranaut : हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खिया बटोर रहीं हैं। कंगना यूँ तो किसी का किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना कि फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसके बाद ये फिल्म लगातार विवादों से घिरी जा रही हैं।

इतना ही नहीं कुछ लोग इस फिल्म कि रिलीज पर रोक लगाने कि मांग कर रहें हैं। इस बीच कंगना रणौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने कि धमकी भी मिल रही हैं। इस बात कि जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर वीडियो शेयर कर दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई हैं।

क्यों मिल रही हैं धमकी

कंगना की फिल्म इमरजेंसी बड़े परदे पर रिलीज के लिए तैयार हैं , वहीं कुछ लोगों की मांग हैं, कि इस फिल्म कि रिलीज पर रोक लगनी चाहिए। जिसके चलते कंगना को धमकियां मिल रही हैं। आपको बता दें इस फिल्म में कंगना इंदिरा गाँधी के रोल में नजर आएँगी। कंगना ने इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ इसका निर्देशन भी किया हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर मिली धमकी

कंगना ने सोमवार यानी 26 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कुछ लोग कंगना रणौत को धमकी देते हुए नजर आ रहे थे। इस धमकी भरे वीडियों में कुछ लोग ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि , 'अगर आप ये पिक्चर रिलीज करती हैं तो सरदार आपको चप्पल मारेंगे, लाफा तो आप पहले ही खा चुकी हैं। मुझे अपने देश पर भरोसा है। मैं एक प्राउड सिख हूं और एक प्राउड मराठी भी हूं। मुझे इतना पता है कि तुझे सिख, मराठी, क्रिश्चियन, हिंदू और मुस्लिम चप्पल से मारेगा। जब हम सिर कटवा भी सकते हैं तो काट भी सकते हैं।' कंगना रनौत ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी, हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैं।

6 सितंबर को रिलीज होगी इमरजेंसी में ये सितारे आएंगे नजर

अगर फिल्म की बात करें तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Tags :
Bollywood Hindi Newsbollywood newsBollywood News in Hindiemergency movieemergency release dateEntertainment News in HindiKangana Ranautkangana ranaut controversykangana ranaut death threatskangana ranaut emergencykangana ranaut moviesKangana Ranaut newskangana ranaut threatened

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article