मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने तलाक की ख़बरों को लेकर कही ये बात...

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी शादी के बाद से किसी ना किसी वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहते हैं।
03:35 PM Mar 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Deepika Kakkar

Deepika Kakkar: अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी शादी के बाद से किसी ना किसी वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहते हैं। बता दें, आपको इनकी शादी को सात साल हो चुके हैं। हाल ही में यह कपल तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अपने ब्लॉग में इस जोड़े ने इस बारे में बात की और अपनी सफाई पेश की।

तलाक की खबरों पर किया रियेक्ट

कपल ने साथ में इस बारे में बात करते हुए, उन्हें साफ़ तौर पर फेक बताया। आपको बता दें, दीपिका-शोएब ने इन अफवाहों पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया। व्लॉग में, शोएब दीपिका (Deepika Kakkar)से मजाकिया अंदाज में कहते हुए दिखाई देते हैं, तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है वो हमारी है। इस पर, दीपिका ने कहा मैं तुम्हें क्यों बताऊं? मैं सुमडी में ये सब करूंगी। इस दौरान दीपिका और शोएब तलाक की अफवाहों पर खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं। दीपिका मजाकिया अंदाज में कहती हैं, वाह, आप हमें यह खबर देने वाले पहले व्यक्ति हैं।

परिवार ने भी दिया रिएक्शन

इस क्लिप में देखा जा सकता है, शोएब अपने परिवार के साथ अफ़वाहों को शेयर करते हैं, जिसके बाद वे अफ़वाहों पर हंसते हुए दिखाई देते हैं। वह एक बार फिर दीपिका के साथ मज़ाक करते हैं, "रमज़ान का महीना पूरा निकल देते हैं उसके बाद देखेंगे। व्लॉग के अंत में, शोएब ने मुस्कुराते हुए कहा हैं, "कुछ भी मत न्यूज़ बनाओ।"

सेट पर हुई थी मुलाकात

आपको बता दें, दीपिका की शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी, जब वह 2011 में अपने शो ससुराल सिमर का के सेट पर पहली बार शोएब से मिली थीं, तब से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कहा तो यहां तक भी जाता है, कि उनके सह-कलाकार के साथ अफेयर ही उनके तलाक का मुख्य कारण था। शोएब और दीपिका टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर मिले थे और 2018 में शादी कर ली थी। 2023 में वे अपने पहले बच्चे रुहान के पेरेंट्स बने।

ये भी पढ़ें :

Tags :
baby boyDipika KakarDipika Kakar-Shoaib Ibrahim"divorce rumoursSasural Simar KaShoaib Ibrahim

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article