मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Don 3: 'डॉन 3’ में कियारा आडवाणी की जगह ले सकतीं हैं ये एक्ट्रेस...

हाल ही में बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी।
11:02 AM Mar 08, 2025 IST | Jyoti Patel
Don 3

Don 3: हाल ही में बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, वहीं दूसरी तरफ कियारा ने इसके कारण अपनी फिल्म ‘डॉन 3’ से अलग होने का फैसला किया, जिसके कारण उनके फैंस को काफी निराशा हुई। कियारा के बाद फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं, जानकारी के मुताबिक़ उनकी लिस्ट में इस रोल को लेकर कई हीरोइन शामिल हैं।आइये जानते हैं, कौन लेगा डॉन 3 में कियारा की जगह।

‘डॉन 3’ में कियारा को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस

रणवीर सिंह की फिल्म फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली है, लेकिन फिल्म से कियारा आडवाणी ने किनारा कर लिया है। जिसके चलते फिल्म के लिए एक्ट्रेस को ढूंढने का काम शुरू हो गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कियारा आडवाणी की जगह इस फिल्म में कृति सेनन नजर आ सकती हैं। ये नाम फैंस ने मेकर्स को सजेस्ट किया है, हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कृति के फैंस इस कहबर को सुनकर खुश हो गए हैं, वे चाहते हैं कि रणवीर सिंह के साथ फिल्म में कृति सेनन का रोमांस देखने को मिले। आपको बता दें, कृति के अलावा फैंस ने भी अपनी ओर से कई और नाम सुझाएँ हैं।

विक्रांत बनेंगे विलेन

डॉन 3 पिछले कई महीनो से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं विक्रांत मैसी एक अनोखे और विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह में शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी और डॉन 3 अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें, विक्रांत मैसी ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रेक लेने की पोस्ट शेयर की थी, जिसके कारण उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने इस मामले पर पूरी सफाई दी थी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
"don 3"bollywoodbollywood actressdon 3 announcementdon 3 castdon 3 heroinedon 3 heroine namedon 3 kiara advaniDon 3 moviedon 3 movie trailerDon 3 New Heroineranveer singhकियारा आडवाणीडॉन 3

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article