मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Don-3 Update : डॉन -3 में नजर आएंगे रणवीर सिंह, विलेन का नाम सुन कर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह बहुत जल्द फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे, इस बात पर काफी पहले मुहर लग चुकी थी।
06:51 AM Nov 16, 2024 IST | Jyoti Patel
Don-3 Update

Don-3 Update : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह बहुत जल्द फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे, इस बात पर काफी पहले मुहर लग चुकी थी। लेकिन फिलहाल फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर फरहान अख्तर की इस फिल्म को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि इमरान हाशमी विलेन का रोल करेंगे, लेकिन इमरान इमरान हाशमी ने 'डॉन 3' का हिस्सा होने की खबरों का खंडन कर दिया था। अब खबर है, कि फिल्म 'डॉन 3' में विलेन के रोल के लिए विकरण मैसी को अप्रोच किया गया है।

'डॉन 3' में विलेन का रोल करेंगे विक्रांत मैसी

फरहान अख्तर साल 2023 में ही डॉन- 3 को लेकर अनाउंसमेंट कर चुके हैं। फिल्म में रणवीर के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएँगी। ख़बरों कि माने तो अब इस फिल्म में विलेन के रोल को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें, हाल ही में विक्रांत ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आये थे , जिसमे उनका निगेटिव रोल किया था और अपनी क्रूरता से लोगों को डरा दिया था। ये फिल्म अनौपचारिक रूप से नोएडा के निठारी कांड पर आधारित था।

'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर बने हुए हैं चर्चा में

हाल ही में विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आ रहे हैं। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में साल 2002 में हुए गोधरा कांड की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी वीडियो जर्नलिस्ट के रोल में नजर आ रहे हैं। विक्रांत इन दिनों अपनी एक्टिंग से लोगो के दिल जीत रहें हैं। उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ भी मिल रही हैं। इससे पहले 12th फेल में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। जिसके बाद 'सेक्टर 36' में उन्होंने नेगटिव किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिए। ऐसे में डॉन-3 में उन्हें विलेन के किरदार में देखना काफी एक्ससाइटिंग रहेगा।

ये भी पढ़ें :Hardik Natasha Divorce : हार्दिक संग तलाक को लेकर नताशा स्टैंकोविक ने कही ये बात, बेटे को लेकर लिया ये फैसला

 

Tags :
"don 3"bollywood newsentertainment newsranveer singhranveer singh don 3vikrant masseyvikrant massey don 3एंटरटेनमेंट न्यूजडॉन 3बॉलीवुड न्यूजरणवीर सिंहविक्रांत मैसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article