Ekta Kapoor :प्रोडूसर एकता कपूर और उनकी माँ पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस हुआ दर्ज, ये है पूरा मामला
Ekta Kapoor : फिल्म और टीवी की प्रोड्यूसर एकता कपूर को कौन नहीं जाता है। एकता को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन भी कहा जाता है। जैसा की हम जानते हैं टीवी जगत पर उनका काफी दबदबा रहा है। उन्होंने बहुत सारे हिट सीरियल्स बनाये हैं। इसके अलावा उनका खुद का एक ओटीटी प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी भी है। हाल ही में एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत उनकी एक वेब सीरीज है 'गंदी बात' को ले कर की गई है। इस सीरीज के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की गई। कहा जा रहा है, कि एकता कपूर और उनकी मां पर आरोप है, उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'गंदी बात' में एक नाबालिग लड़की आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे। वेब सीरीज 'गंदी बात' 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने के आरोप में प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
ये है पूरा मामला
इंडस्ट्री की पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर हाल ही में पॉक्सो एक्ट के तहत शिकयत दर्ज कि गई है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उनकी वेब सीरीज 'गंदी बात 6' के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन लगाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि फरवरी में 2021 से अप्रैल 2021 के बीच आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं।
बता दें, ये विवादित एपिसोड इस ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन पर आरोप है, कि बेब सीरीज 'गंदी बात 6' में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुष और संतो का अपमान किया गया है। इसकी वजह से उस (शिकायतकर्ता) को ठेस पहुंची है. इसके साथ ही वेब सीरीज के एक एपिसोड में पॉक्सो के नियमों के उल्लघंन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं।
एकता कपूर की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
जानकारी के लिए आपको बता दें, की एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं। वहीं, शोभा कपूर इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस पूरे मामले को लेकर अभी तक एकता कपूर और शोभा कपूर की तरफ से कोई ब्यान नहीं आया है। गौरतलब है कि हाल ही में अश्लील फिल्मों पर कोर्ट ने टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट पर बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट का कहना है था कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है।