मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Emergency Movie: कंगना रणौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड से नहीं मिली हरी झंडी

Emergency Movie : कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादो में घिरी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन नए विवाद खड़े होते जा रहें हैं। जिसके चलते अब फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किए जाने की...
06:59 AM Sep 02, 2024 IST | Jyoti Patel
Emergency Movie

Emergency Movie : कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादो में घिरी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन नए विवाद खड़े होते जा रहें हैं। जिसके चलते अब फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किए जाने की खबर आ रही है। कंगना रनौत इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के साथ उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्टर भी किया हैं।

इतना ही नहीं कंगना को लंबे समय से फिल्म की वजह से जान से मारने की धमकिया भी मिल रही हैं। जिसका वीडियो कंगना खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इन सब के बीच में फिल्म को लेकर नै अपडेट आयी है जिसके अंतर्गत CBFC ने इस फिल्म हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि इस पर कंगना की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रिलीज के लिए हो सकती है देर

खबरों की माने तो सेंसर बोर्ड को इस मामले में 'कारण बताओ नोटिस' या फिर फिल्म में कुछ बदलाव् के लिए मेकर्स को कह सकता है। यह फिल्म के संवेदनशील मुद्दे पर बनी है, जिसको लेकर इसे रिलीज के लिए हरी झंडी मिलना इतना आसान नहीं होगा। पहले ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा हो पाना शायद मुमकिन नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में कई जगहों पर कट लगाए जाने का सुझाव दिया गया है। लेकिन सर्टिफिकेशन को लेकर चीजें रिव्यू की स्टेज पर ही हैं।

कंगना रणौत ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

इस फिल्म से जुडी हर अपडेट कंगना सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साँझा कर रहीं हैं। कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया जिसमे लिखा, "ऐसी अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। यह सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म को परमिशन मिल गई थी लेकिन कई धमकियों के बाद सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सेंसर बोर्ड के मेंबर्स को धमकियां मिल रही हैं। हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा।"

विवादों से पुराना नाता

कंगना रणौत का विवादों से पुराना नाता रहा हैं। कभी राजनीति तो अभी फ़िल्मी जगत कंगना अक्सर किसी ना किसी कारण विवादों से घिरी रहती हैं। हाल ही में किसानो को लेकर दिए गए ब्यान के कारण कंगना को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

 

Tags :
bjp mp kangana ranautEmeregency controversyEmergency BannedEmergency Movie New Release DateEmergency Movie PostponedKangana Ranaut Movie ControversyKangna Ranautkangna ranaut controversy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article