मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hardik Natasha Divorce : हार्दिक संग तलाक को लेकर नताशा स्टैंकोविक ने कही ये बात, बेटे को लेकर लिया ये फैसला

नताशा और हार्दिक ने जुलाई में अपने डिवोर्स की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिससे दोनों के फैंस को काफी निराशा भी हुई थी।
07:27 AM Nov 10, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Hardik Natasha Divorce

Hardik Natasha Divorce : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा काफी दिनों से ख़बरो में बने हुए थे। पिछले कुछ समय से इनके अलग होने के कयास लागए जा रहे थे। लेकिन कुछ फैंस ने इस पीआर स्टंट बताया था। इसके बाद जब भारतीय टीम टी- 20 वर्ल्ड कप जीती तो नताशा की तरफ से हार्दिक के लिए कोई बधाई संदेश नहीं आया था जिसके कारण ये अटकले और भी तेज हो गई थी। लेकिन अब दोनों सही में अलग हो चुके हैं। नताशा और हार्दिक ने जुलाई में अपने डिवोर्स की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिससे दोनों के फैंस को काफी निराशा भी हुई थी। आपको बता दें, हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ सर्बिया चली गई थीं। लेकिन अब नताशा को मुंबई में वापस आ गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने पहली बार हार्दिक संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए नताशा ने कहा वह और हार्दिक हमेशा परिवार रहेंगे और इसकी वजह उनका बेटा अगस्त्या है।

तलाक को लेकर की बात

इस इंटरव्यू के दौरान नताशा ने तलाक पर बात करते हुए कहा कि बेटे अगस्त्या की वजह से हार्दिक पांड्या हमेशा मेरा परिवार रहेंगे। इसके अलावा नताशा का यह भी मैंने है, कि बच्चे के लिए दोनों ही पैरेंट्स बहुत जरूरी होते हैं। नताशा से जब पूछा गया कि क्या वह हमेशा के लिए सर्बिया चली जाएंगी? तो इसका जवाब देते हुए नताशा ने कहा, 'हम (मैं और हार्दिक) एक परिवार हैं और हमारा एक बच्चा है। दिन के आखिर में यह बच्चा हमेशा हमें परिवार बनाएगा, और मैं भी ये नहीं करना चाहूंगी क्योंकि अगस्त्या को अपने दोनों पैरेंट्स की जरूरत है। अब पूरे 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल एक ही समय पर सर्बिया जाती हूं.।

अगर दिल साफ है तो आपको कोई नहीं हिला सकता

इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि उनका बेटा अगस्त्या फिलहाल भारत में पढाई क्र रहा है। वह मुंबई में स्कूल जाता है। ऐसे में वे अपने बेटे की पढ़ाई को डिस्टर्ब नहीं करना चाहतीं इसलिए वह सर्बिया शिफ्ट नहीं होंगी। नताशा ने हार्दिक संग अपने तलाक के बुरी दौर को याद करते हुए कहा, 'मुझे अगस्त्या के साथ खुद से प्यार करना सीखना पड़ा। मैंने ये महसूस किया कि मुझे अपने बच्चे के लिए खुश रहना है क्योंकि उसे एक मां के रूप में मेरी जरूरत है, उसको खुश और मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए,तो मेरे लिए कोई दूसरा आप्शन नहीं था, मुझे स्टोन्गली खड़े रहना पड़ा। जिससे मुझे कोई नुकसान ना पहुंचा सके, मेरे बेटे को कोई नुकसान ना पहुंचा सके। उन्होंने कहा लोग चाहे कुछ भी कह रहे हो, अगर आपको अपनी वेल्यू पता चल जाती है और आपको पता चल जाता है कि आप क्या हैं। जब आपका दिल साफ होता है तो कोई आपको हिला नहीं सकता, मैं उस स्टेज तक पहुंच गई थी.'

ये भी पढ़ें : SRK Getting Death Threats : सलमान खान के बाद शाहरुख बने निशाना, मिली जान से मारने की धमकी

 

Tags :
Agastyabollywood gossipsbollywood newsco-parentingentertainment newsfamilyHardik PandyaNatasa Stankovicnatasa stankovic new boyfriendSerbiaएंटरटेनमेंट न्यूजनताशा स्टोनकोविकबॉलीवुड गॉसिप्सबॉलीवुड न्यूजहार्दिक पांड्या

ट्रेंडिंग खबरें