मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Harleen Sethi Statement : हरलीन सेठी ने विक्की कौशल की एक्स कहे जाने पर किया रिएक्ट, कहा नहीं मानती खुद को एक्टर

Harleen Sethi Statement : एक्ट्रेस हरलीन सेठी को हाल ही में वेब सीरीज 'बैड कॉप' में देखा गया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शको का अच्छा प्यार मिला। इस सीरीज में उनके साथ अनुराग कश्यप,...
05:13 PM Jul 24, 2024 IST | Jyoti Patel
Harleen Sethi Statement

Harleen Sethi Statement : एक्ट्रेस हरलीन सेठी को हाल ही में वेब सीरीज 'बैड कॉप' में देखा गया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शको का अच्छा प्यार मिला। इस सीरीज में उनके साथ अनुराग कश्यप, गुलशन देवैया भी नजर आए। इस सीरीज की एक्ट्रेस हरलीन सेठी इन दिनों अपने एक बयान के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में हरलीन ने फिल्म एक्टर विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड कहे जाने को लेकर रिएक्शन दिया है। आपको बता दे कि विक्की कौशल और हरलीन सेठी ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था।

एक्स गर्लफ्रेंड के टैग पर किया रिएक्ट

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हरलीन से पूछा गया कि क्या आपको अपनी पहचान बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि आपको विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते है। इस सवाल का जवाब देते हुए हरलीन ने कहा, 'मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो में दो शब्द हैं, आई एम... आगे कुछ नहीं है। 'मुझे लगता है कि आप जीवन में अपने सभी अनुभवों का ही रूप हैं। इसलिए आपके जीवन में आने वाले हर व्यक्ति और हर चीज के लिए हमेशा आभारी होना बहुत जरूरी है, जिसने आपको काफी कुछ सिखाया है,और साथ ही सबक भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अतीत की बात को पकड़कर रखने का कोई मतलब नहीं है।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से मिली पहचान

हरलीन सेठी का जन्म 23 जून 1992 को मुंबई में हुआ था। उन्हें ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से लोकप्रियता मिली।उन्होंने इस वेब सीरीज के पार्ट 1 और 2 में काम किया था। इस सीरीज में उनके साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आए थे। हरलीन अपनी वेब सीरीज बैड कॉप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप

हरलीन सेठी और विक्की कौशल एक समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालंकि 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। लेकिन दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को ऑफिसियल नहीं किया था। जिसके बाद विक्की ने कटरीना कैफ से शादी कर ली वहीं हरलीन ने बताया की वे अभी सिंगल हैं।

Tags :
harleen sethiHarleen Sethi moviesHarleen Sethi Statementharleen sethi vicky kaushalharleen sethi Vicky kaushal ex girlfriendHarleen Sethi web series

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article