Hina Khan Health Update : हिना खान ने इस कारण मुंडवाया सिर,वीडियो शेयर कर फैंस को दी जानकारी
Hina Khan Health Update : टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। वो अपनी सेहत और इलाज से जुडी हर अपडेट को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बाल कटवाए थे। इस दौरान उनकी माँ उनके लिए दुआ मांगते हुए नज़र आई थी।
हाल ही में हिना ने एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपना सिर मुंडवा रही हैं। हिना ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया हैं, क्यकि वो रोज़ अपने बालों को धीरे-धीरे गिरता हुआ नहीं देख सकती। उन्होंने कहा यह सब डेली देखना बहुत ही डिप्रेसिंग और स्ट्रेसफुल होता है।
मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना हैं बहुत जरुरी
इस दौरान एक्ट्रेस ने सभी कैंसर पेशेट्स को एक मोटिवेटिंग मैसेज दिया, उन्होंने कहा इस दौरान मेंटली स्ट्रांग बने रहना चाहिए। इस वीडियो में हिना ट्रिमर से अपने सिर को मुंडवाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को फोटो शेयर करके दिखाया कि कैसे बालों में हाथ फेरने से मुट्ठीभर बाल हाथ में आ जाते हैं। उनके तकिए पर भी बहुत सारे बाल गिरे हुए थे।
मुझे स्ट्रेस नहीं लेना
हिना वीडियो में हिम्मत दिखते हुए नज़र आई, उन्होंने कहा मेरे फिजिकल हेल्थ के साथ जो कुछ हो रहा है, उसमें तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, लेकिन जिस चीज पर मेरा कंट्रोल है, मैं उसे जरूर ठीक कर सकती हूं। अगर आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी है तो फिजिकल हेल्थ 10 गुना बेहतर हो जाती है। उन्होंने कहा मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है। मैं जानती हूँ मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं और किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं लेना चाहती।
इस पूरे सेशन के दौरान हिना ने मुस्कुराते हुए अपनी बात कही, लेकिन उनकी इस मुस्कराहट के पीछे दर्द साफ़ देखा जा सकता था। हिना वीडियो के एंड में कहती हैं,"अल्लाह हम सभी को बहुत ताकत दे" और ट्रिमर उठाकर बालों को शेव कर लेती हैं। फैंस हिना की हिम्मत और हौसला देखकर बहुत ही खुश हुए। वो मैसेजेस और कमेंट्स में उन्हें खूब प्यार और दुआएं दे रहे हैं।