मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hina Khan Underwent Surgery: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अस्पताल के बिस्तर से शेयर की फोटो, सर्जरी के समय आई पिता की याद

Hina Khan Underwent Surgery: घर-घर में छाने वाली हिना खान इस समय मुश्किलों का सामना कर रही हैं। बता दें कि हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर...
01:09 PM Jul 17, 2024 IST | Anjali Soni
Hina Khan Underwent Surgery(photo-google)

Hina Khan Underwent Surgery: घर-घर में छाने वाली हिना खान इस समय मुश्किलों का सामना कर रही हैं। बता दें कि हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, जिसे जानकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है। इस समय हीना के परिवार वाले और उनका बॉयफ्रेंड इस बीमारी में उनका बेहद ध्यान रख रहे हैं। एक्ट्रेस कठिन दौर से मुस्कुराते हुए लड़ रही हैं।अब हाल में हिना ने अपनी हालिया हेल्थ को लेकर जानकारी शेयर की हैं।

इस समय दर्द से गुजर रही हैं हिना खान

हिना खान इस समय बेहद बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं और वह अपना दर्द जाहिर न कर रही हैं। सभी परेशानियों का मुस्कुराकर झेल रही हैं, परन्तु उन्हें तकलीफ काफी ज्यादा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में हिना खान ने लिखा, 'बस एक और दिन, दुआ। इसके बाद हीना ने एक इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा 'लगातार दर्द में हूं। हां, लगातार...हर एक सेकंड। हो सकता है शख्स हंस रहा है, लेकिन फिर भी दर्द में हो। हो सकता है शख्स ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी दर्द में हो। हो सकता है शख्स कहे कि वो दर्द में नहीं है, लेकिन इसके बाद भी दर्द में हो।'

हीना खान की हुई सर्जरी

इस कैप्शन के साथ हीना ने पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टॉफ ने एक लेटर दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'प्रिय हिना खान, मुझे पता है कि आपकी सर्जरी काफी मुश्किल रही पर मैं खुश हूं कि आप पूरी रिकवरी की राह पर हैं। दुआ है कि आज जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं। उम्मीद है कि आपको जल्द राहत का अहसास होने लगेगा। जल्द ठीक हों।'

पीता की याद से हुई इमोशनल

हिना खान ने इस समय अपने पिता की तस्वीर भी शेयर की थी। बता दें कि कुछ साल पहले उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इससे पहले हीना ने अपने बाल कटाने का भी वीडियो शेयर किया था। इस समय हीना मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हीना बीमारी के दौरान अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं, उन्होंने अपने शूटिंग से भी तस्वीरें शेयर की हैं।

Tags :
Hina KhanHina Khan battling cancerHina Khan cancer treatmenthina khan filmshina khan health updateHina Khan hospitalisedhina khan in painhina khan instagramhina khan showsHina Khan underwent surgeryहिना खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article