मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Anant Radhika Pre Wedding Katy Perry: अंबानी परिवार ने बुक किया 424 करोड़ का विला, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगी कैटी पेरी

Anant Radhika Pre Wedding Katy Perry: इस समय अंबानी पर चर्चा में बना हुआ है, बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू हो चुकी है। अब यह 1 जून तक चलने वाली हैं, इस बार सेरेमनी...
12:04 PM May 31, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Anant Radhika Pre Wedding Katy Perry(photo-google)

Anant Radhika Pre Wedding Katy Perry: इस समय अंबानी पर चर्चा में बना हुआ है, बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू हो चुकी है। अब यह 1 जून तक चलने वाली हैं, इस बार सेरेमनी विदेश में रखी गई है। सभी गेस्ट क्रूज पर बेहद एन्जॉय कर रहे हैं। आज ये क्रूज अगली पार्टी के लिए कांस पहुंचने वाला है, जहां सबका मनोरंजन कैटी पेरी अपने परफॉर्मेंस से करने वाली हैं। इस परफॉर्मेंस के लिए कैटी पेरी ने मिलियन फीस चार्ज की है, आज इस इवेंट का तीसरा दिन है। आज वाली पार्टी में सभी लोग अपने चेहरे पर मुखौटा पहनकर पार्टी एन्जॉय करेंगे।

मेहमानों के लिए रखा खास आयोजन

आज वाली खास पार्टी के लिए अंबानी परिवार ने कांस में 40 मिलियन पाउंड का आलीशान विला बुक किया है। ये विला पुरे दिन के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटो के लिए बुक किया गया है। इसमें मेहमानों के लिए फायरवर्क शो भी रखा गया है। साथ ही इस प्री-वेडिंग में शकीरा भी परफॉर्म करने वाली हैं।

कैटी पेरी ने चार्ज की इतनी फीस

कैटी पेरी एक इंटरनेशनल सिंगर है, जिसमें अब तक इनके 143 मिलियन रिकॉर्ड सेल हो चुके हैं। सिंगर के पास 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड और 5 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड हैं। ये सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर में से एक है, इनके दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स है।

अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग डेट

शादी समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है। बता दें कि इस जगह अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी भी हुई थी।

 

Tags :
Anant Radhika Pre Wedding Ceremony Day 3katy perryKaty Perry will perform at Anant-Radhika's pre-wedding ceremonymukesh ambaninita ambani

ट्रेंडिंग खबरें