Anant-Radhika Sangeet Night: संगीत नाईट में सलमान खान ने किया फुल एन्जॉय, अनंत ने चूमा हाथ, राधिका ने लगाया एक्टर को गले
Anant-Radhika Sangeet Night: अंबानी के छोटे बेटे 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी रखे गए थे। जिसके बाद अब 5 जुलाई को राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी रखी। जिसमें बॉलीवुड सितारों ने महफ़िल में आग लगा दी, साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने डांस ने सभी के होश उड़ा दिए। बता दें कि सलमान खान ने कपल के साथ खूब डांस किया। संगीत सेरेमनी से ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अनंत ने चूमा भाईजान का हाथ
वायरल वीडियो में सलमान खान ने ब्लैक कलर का ऑउटफिट पहना है। जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं, साथ ही अनंत अंबानी ने लेदर जैकेट पहनी हैं और राधिका मर्चेंट ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना है। वायरल वीडियो में पहले अनंत सलमान खान को हाथ से सलाम का इशारा करते हैं और फिर उनके दोनों हाथों को चूम लेते हैं। जिसके बाद राधिका और सलमान भी एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान ने किया भांगड़ा
सलमान खान ने संगीत में माहौल बना दिया जिसमें वह ढोल बजाते, तालिया बजाते और झूमते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के साथ अनंत और राधिका भी जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सलमान और अनंत का बॉन्ड देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी
अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।