Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान, VVIP गेस्ट को मिलेंगे करोड़ों के गिफ्ट

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी होने में सिर्फ कुछ ही समय बचा है। ऐसे में शादी के लिए भारत विदेश से मेहमान पहुंचे हैं। जिनके स्वागत में अंबानी परिवार ने कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। अंबानी फैमिली...
anant radhika wedding  अनंत राधिका की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान  vvip गेस्ट को मिलेंगे करोड़ों के गिफ्ट

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी होने में सिर्फ कुछ ही समय बचा है। ऐसे में शादी के लिए भारत विदेश से मेहमान पहुंचे हैं। जिनके स्वागत में अंबानी परिवार ने कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। अंबानी फैमिली आने वाले सभी मेहमानों को महंगे गिफ्ट्स देने वाली हैं, बता दें कि वीवीआईपी गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी दी जाएगी।

शादी का मेन्यू भी है बेहद खास

अनंत और राधिका की शादी ग्रैंड शादी होने वाली हैं, जिसके लिए खास मेन्यू भी रखा है। शादी में 2500 से ज्यादा बेहतरीन डिशेज होने वाली हैं। मेन्यू में 100 से ज्यादा नारियल की बनी डिश होगी। खाना बनाने के लिए इंटरनेशनल शेफ को भी बुलाया गया है। शादी के खास काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी रखी जाएगी। साथ में इटेलियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी होगा।

शामिल होंगे पीएम मोदी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई आएंगें। वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद सेरमनी में शामिल होंगे। इस खास अवसर पर वर-वधू को पीएम मोदी आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे। ये आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा।

बस कुछ घंटो बाद होगी कपल की शादी

12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक हो जाएंगे। बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करने वाले हैं। इसके लिए पूरा अंबानी परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। शादी में देश-विदेश से मेहमान पहुंचने वाले हैं, जिसके लिए सभी भारत पहुंच रहे हैं।

Tags :

.