Isha Ambani Video: ईशा अंबानी ने प्री-वडिंग के खास अवसर पर भाई-भाभी के लिए दी स्पीच, जीता सबका दिल

Isha Ambani Video: अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए आलीशान क्रूज पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया था। ये फंक्शन 29 मई 2024 से 1 जून 2024 तक चला था। इस पार्टी की पहले भी कई फोटोज...
isha ambani video  ईशा अंबानी ने प्री वडिंग के खास अवसर पर भाई भाभी के लिए दी स्पीच  जीता सबका दिल

Isha Ambani Video: अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए आलीशान क्रूज पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया था। ये फंक्शन 29 मई 2024 से 1 जून 2024 तक चला था। इस पार्टी की पहले भी कई फोटोज सामने आई थी। जिसके बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे की बहन ईशा अंबानी सभी लोगों का दिल जीतती नजर आई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भाई-भाभी की प्री-वडिंग को बताया सबसे स्पेशल

वायरल वीडियो में ईशा ने पिंक कलर की फ्लोई मैक्सी ड्रेस पहने हैं जिसमें वह बेहद कमाल लग रही हैं। साथ ही ईशा ने कानों में हीरे की बालियां पहनी हैं। ईशा इस दौरान माइक में भाई-भाभी के फंक्शन में आए मेहमानों का शुक्रिया अदा करती दिखीं। वह अपने भाई-भाभी के लिए स्पीच भी देती हैं। जिसमें वह कहती हैं कि- 'मुझे नहीं लगता कि कभी ऐसी वेकेशन होगी, इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आप सभी से बहुत-बहुत प्यार करते हैं। यह सब आप सभी की वजह से खास है, इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।' इसके साथ स्टेज पर भाभी श्लोका भी मौजूद होती हैं।

इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी

शादी समारोह अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।

यह भी पढ़े: Mukesh And Nita Ambani Viral Photo: इटली में मेहमानों के साथ मुकेश-नीता अंबानी ने किया एन्जॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग चिल करते दिखें अंनत

यह भी पढ़े: Natasa Stankovic And Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक ने दिया फैंस को ऐसा सरप्राइज, फिर से हार्दिक पांड्या संग री-स्टोर कीं फोटोज

Tags :

.