Isha Ambani Mehndi Look: कमल के फूलों वाले लहंगा में कमाल दिखीं ईशा, मेंहदी सेरेमनी में दिखा बहन का जबरदस्त लुक
Isha Ambani Mehndi Look: अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी दो दिन बाद शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में भी अब शुरू हो गई हैं। सबसे पहले 3 जुलाई को मामेरु रस्म हुई इसके बाद 4 जुलाई को गरबा का आयोजन किया गया। साथ ही 5 जुलाई को राधिका-अनंत की ग्रैंड संगीत सेरेमनी आयोजित हुई। अब हाल ही में कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें सभी ने बहुत एन्जॉय किया। हाल ही में ईशा अंबानी ने कपल की मेहंदी सेरेमनी से अपना लुक शेयर किया, जिसमें वह बेहद कमाल दिख रही हैं।
भाई की मेहंदी में ईशा ने अपने लुक से किया फ्लॉन्ट
बता दें कि आज अनंत अंबानी और राधिका की मेंहदी की रस्म रखी गई हैं। जिसमें बहन ईशा अंबानी का लुक सामने आया, मेहंदी सेरेमनी में ईशा सी-ग्रीन और गोल्डन लहंगा पहने नजर आईं। जिसमें उनके लहंगे पर लाइन से कढ़ाई वाले कमल के फूल बने हैं। लुक पूरा करने के लिए उन्होंने पीच कलर का दुपट्टा वियर किया है। हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने चोटी को गूंथकर पहले गजरा लगाया, इसके उपर उन्होंने हेयर एक्सेसरी लगाया है। साथ में मोती और हीरे वाले ईयररिंग्स पहने हैं। उनका ये लुक बेहद कमाल लग रहा है।
View this post on Instagram
बेटी ने पहना मां नीता का हार
ईशा का ये लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, इस खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में उन्होंने अपनी मां नीता अंबानी का हार पहना था। जिससे उनका लुक बेहद कमाल लग रहा है। ईशा ने मां के हार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से अपने लहंगे के स्टाइल किया। ईशा ने न्यूड मेकअप, काजल वाले कजरारे नैना से लुक पूरा किया। ईशा का पारंपरिक अंदाज सभी को बेहद पसंद आ रहा है।
इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी
अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।