मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Janhvi Kapoor New Car : जान्हवी कपूर ने कार कलेक्शन में शामिल हुई करोड़ो की एक और लग्जरी कार

Janhvi Kapoor New Car : जान्हवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गई हैं। हाल ही में जान्हवी की कई फिल्मे बड़े परदे पर रिलीज हुई है। जान्हवी ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी...
08:43 PM Aug 18, 2024 IST | Jyoti Patel
Janhvi Kapoor New Car

Janhvi Kapoor New Car : जान्हवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गई हैं। हाल ही में जान्हवी की कई फिल्मे बड़े परदे पर रिलीज हुई है। जान्हवी ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। साल 2018 में 'धड़क' से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली जान्हवी ने एक के बाद एक फिल्म में शानदार अदाकारी दिखाकर लोगो का दिल जीता। हाल ही में जान्हवी को।'मिस्टर एंड मिसेज माही' के साथ-साथ उलझ में भी देखा गया। जान्हवी फिलहाल अपनी फिल्म 'देवारा' की रिलीज के लिए तैयार है। आपको बता दें यह जान्हवी की पहली तेलगु फिल्म है।

लेकिन इन दिनों जान्हवी अपनी फिल्म नहीं बल्कि अपने गाड़ियों के शौक के कारण सुर्खिया बटोर रही हैं। जान्हवी ने हाल ही में एक शानदार गाड़ी खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी ने खुद को मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस गिफ्ट में दी है। करोड़ो रूपये की इस कार को जून में रणबीर कपूर ने भी खरीदा था।

ऑनलाइन दिखी कार की झलक

जान्हवी की इस शानदार गाड़ी की एक झलक ऑनलाइन वीडियो में देखी गई। ख़बरों की माने तो एक्ट्रेस ने अपनी पहली तेलगू फिल्म रिलीज से पहले मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है। जानकारी के लिए बता दें टोयोटा लेक्सस को भारतीय बाजार में सबसे महंगी कारों में से एक माना जाता है और यह 2.50 करोड़ रुपये के बजट में आती है।

शानदार फीचर्स से लेस है यह कार

इस कार के बारें में बात करें तो यह कार शानदार लग्जरी फीचर्स से लेस हैं, जिनमें रिक्लाइनर सीटें, सीट हीटर और एक मिनी रेफ्रिजरेटर भी है। इसके अलावा, कार में कई हाई-एंड सुविधाएं हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जून 2024 में ग्रे कलर की यही कार खरीदी थी। दोनों को इस कार में में घूमते हुए भी स्पॉट किया गया था।

जान्हवी कपूर को है कार कलेक्शन का शौक

जान्हवी कपूर कई लग्जरी कार्स की मालकिन है। उन्हें कार कलेक्शन का काफी शौक है, जिसके चलते उन्हें कई बार शानदार कार्स के साथ स्पॉट किया जाता है। जान्हवी के कलेक्शन में कई शानदार कारें हैं, जैसे मर्सिडीज GLE 250D, जिसकी कीमत भारत में 67.15 लाख रुपये और एक BMW X5, जिसकी कीमत 95.90 लाख है। जान्हवी कपूर के पास मर्सिडीज बेंज एस-क्लास भी है, जिसकी कीमत 1.62 करोड़ रुपये है।

Tags :
Alia BhattBollywood Breaking NewsBollywood Latest NewsBollywood Latest Updatesbollywood newsEntertainment Breaking NewsEntertainment Latest Newsentertainment newsEntertainment UpdatesHindi CinemaJanhvi KapoorLexusranbir kapoorShikhar PahariyaToyota

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article