मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jasmine Bhasin Eyesight: लेंस लगाने के बाद जैस्मिन का हुआ ऐसा हाल, रैंप पर चलते हुए लेना पड़ा सहारा

Jasmine Bhasin Eyesight: जैस्मिन भसीन सबसे टैलेंटेड और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। टीवी शो के साथ-साथ रियलिटी शो में वे अपना जलवा दिखा चुकी हैं। खासकर अपनी लव लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती...
02:22 PM Jul 22, 2024 IST | Anjali Soni
Jasmine Bhasin Eyesight(photo-google)

Jasmine Bhasin Eyesight: जैस्मिन भसीन सबसे टैलेंटेड और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। टीवी शो के साथ-साथ रियलिटी शो में वे अपना जलवा दिखा चुकी हैं। खासकर अपनी लव लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती हैं। बीते दिन खबरें सामने आईं जिसमें एक्ट्रेस की आंखों में उठे दर्द से उनकी हालत खराब हो गई। एक्ट्रेस के साथ एक इवेंट के दौरान हादसा हुआ, जिसमें उन्हें आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का डेडिकेशन

वायरल वीडियो में जैस्मिन भसीन ने शिमरी बॉडीकॉन ग्रीन ड्रेस पहनी हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उन्हें आंखों में बड़े-बड़े ग्लासेज लगाए जिसकी वजह से रैंप पर वॉक करते हुए उन्हें चलने में मुश्किल हो रही है। वीडियो देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपने आपको एक लड़की का सहारा लेकर संभाल रही हैं। एक्ट्रेस मंच पर ही लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस बड़ी हिम्मत से पूरी सिचुएशन को हैंडल करते हुए दिख रही हैं। वीडियो देखने के बाद सभी एक्ट्रेस की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लेंस से हुई इतनी तकलीफ

इवेंट के दौरान जैस्मिन की आंखों में अचानक से दर्द होने लगा, जिसके कारण उन्हें मुश्किल और दर्द भरे दौर से गुजरना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक्ट्रेस ने आखों के कॉर्निया पर कॉन्टैक्ट लेंस लगाया। जिसके चलते बुरा असर पड़ा और उन्हें दिखना बंद हो गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दर्द का बयान किया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे बहुत तकलीफ थी... अचानक से दिखाई देना बंद हो गया, मैं कुछ नहीं देख पा रही थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या हुई थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ गया। मैं डॉक्टर के पास जाना चाह रही थी, लेकिन मैंने फैसला किया कि पहले इवेंट खत्म करूंगी और फिर डॉक्टर के पास जाऊंगी

जैस्मिन भसीन ने बताया अपना दर्द

जैस्मिन भसीन ने आगे बताया कि वह इवेंट के बाद रात में आई स्पेशलिस्ट के पास गये, जिन्होंने बताया कि मेरा कॉर्निया खराब हो गया है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। अगले दिन मैं मुंबई चली गई और यहां अपना इलाज करा रही। मुझे बहुत दर्द हो रहा है। डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है।"

Tags :
bigg boss fame Jasmine BhasinJasmine BhasinJasmine Bhasin corniaJasmine Bhasin eyesightJasmine Bhasin in eventJasmine Bhasin lost visionJasmine Bhasin ramp walkJasmine Bhasin videoजैस्मिन भसीनजैस्मिन भसीन रैंप वॉक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article