मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

John Abraham Upset with Big Stars : जॉन अब्राहम ने पान मसाला का प्रचार करने वाले अभिनेताओं पर कसा तंज कहा, मैं कभी नहीं बेचूंगा मौत

John Abraham Upset with Big Stars : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी एक्टिंग और फिटनेस को लेकर बॉलीवुड में फेमस है। इन दिनों जॉन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। इन दिनों जॉन वेद के...
08:34 AM Aug 10, 2024 IST | Jyoti Patel
John Abraham Upset with Big Stars

John Abraham Upset with Big Stars : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी एक्टिंग और फिटनेस को लेकर बॉलीवुड में फेमस है। इन दिनों जॉन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। इन दिनों जॉन वेद के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बात कर करते नज़र आए। इस दौरान जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों के लिए नाराजगी जताई, जो पान मसाला का विज्ञापन करते हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल जीने पर भरोसा

इस बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा की वे हेल्दी लाइफस्टाइल जीने में विश्वास रखते हैं और अपने फैंस को भी हमेशा फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वे पान मसाला जैसी चीज़ो का प्रचार नहीं कर सकते। उन्होंने पान मसाला का प्रचार करने वाले अभिनेताओं की आलोचना करते हुए कहा की, जो फिटनेस के प्रति जागरूक होने की छवि के साथ-साथ मौत बेचने का भी प्रचार करते हैं।

ईमानदारी से जीता हूं जीवन

जॉन ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा , 'अगर मैं ईमानदारी से अपना जीवन जीता हूं और जो मैं कहता हूं, अगर मैं उसका पालन करता हूं तो मैं एक रोल मॉडल हूं, लेकिन अगर मैं लोगों के सामने खुद का एक नकली संस्करण पेश कर रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहा हूं तो वे इसे पहचान लेंगे।'

जॉन ने बॉलीवुड के बड़े सितारों पर निशाना साधते हुए कहा , 'लोग फिटनेस की बात करते हैं और वही लोग पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। मैं अपने सभी अभिनेता मित्रों से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अपमान नहीं कर रहा हूं।उन्होंने कहा मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह सिद्धांत का मामला है।' इसके साथ ही जॉन ने बताया कि पान मसाला उद्योग का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपये है? उन्होंने कहा सरकार भी इसका समर्थन कर रही है और इसलिए यह अवैध नहीं है।

पहले भी करना पड़ा आलोचना का सामना

शाहरुख़ खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे पान मसाला का प्रचार करते हैं। जिसको लेकर उन्हें पहले भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2022 में अक्षय कुमार ने अपने फैंस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और ऐसे ही एक ब्रांड के साथ अपना नाता खत्म कर दिया।

Tags :
Ajay devganAkshay Kumarjohn abrahamjohn abraham beerbicepsjohn abraham interviewpaan masalapaan masala adpaan masala endorsementshah rukh khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article