मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kangana Ranaut : इमरजेंसी के बाद, कंगना ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, इस एक्टर के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर

हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी काफी विवादों के बाद बड़े परदे पर रिलीज हुई।
03:52 PM Jan 27, 2025 IST | Jyoti Patel
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut : हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी काफी विवादों के बाद बड़े परदे पर रिलीज हुई। लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अपना जलवा बिखरेने में नाकामयाब रही। लेकिन अब कंगना ने अपनी आगामी फिल्म के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में कंगना के साथ उनके तनु वेड्स मनु के को -एक्टर आर. माधवन नजर आएंगे। एक बार फिर से इनके फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री बड़े परदे पर देखने को मिलेगी। इस बात का खुलासा के कंगना ने खुद किया था।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

आपको बता दें, इस खबर की घोषण करते हुए, मंडी से भाजपा सांसद अभिनेत्री(Kangana Ranaut )ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिलहाल शीर्षकहीन फिल्म का क्लैपरबोर्ड दिखाया गया है।पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है।" आगामी फिल्म का निर्देशन विजय करेंगे और इसका निर्माण ट्राइडेंट आर्ट्स के आर रविंद्रन करेंगे।

साल 2023 में, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर, कंगना ने एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, "आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की शूटिंग शुरू की। अन्य विवरण जल्द ही आने वाले हैं। अभी के लिए इस बहुत ही असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए आप सभी के समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता है।"

हिट हुई थी कंगना और माधवन जोड़ी

कंगना और माधवन ( R madhavan) ने इससे पहले आनंद एल राय की 2011 की रोमांटिक कॉमेडी तनु वेड्स मनु में काम किया था, जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न्स नामक एक सीक्वल आया, जो 2015 में रिलीज़ हुआ। फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद आई थी, इसके अलावा फैंस ने इस फिल्म के और भी पार्ट बनाने की मांग की थी। इन दोनों को साथ देखने की इच्छा अब पूरी होती हुई नजर आती है। अब देखना यह होगा की, इतने साल बाद भी ये जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर अपना जादू चला पाएगी या नहीं। इस फिल्मो को दर्शको ने काफी प्यार भी दिया था। आपको बता दें, माधवन ने हाल ही में ZEE5 की फिल्म हिसाब बराबर में अभिनय किया था।

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Property: भोपाल में है सैफ अली खान की हजारों करोड़ की संपत्ति, एक्टर का 'फ्लैग हाउस' है बेहद खास

Tags :
emergencyKangana RanautKangana Ranaut new filmKangana Ranaut R Madhavankangna rauanut new filmr madhavantanu weds manu

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article