मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kangana Ranaut on Anant Ambani's Wedding : इस कारण से अनंत अंबानी की शादी में नहीं गई थी कंगना, अनंत ने खुद फोन करके दिया था न्योता

Kangana Ranaut on Anant Ambani's Wedding : 12 जुलाई को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस हाई- प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड...
11:57 AM Aug 25, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Kangana Ranaut on Anant Ambani's Wedding

Kangana Ranaut on Anant Ambani's Wedding : 12 जुलाई को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस हाई- प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए थे। यह शादी भारत की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है। इस शादी में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियां देखने को मिली लेकिन कंगना रनौत इस शादी में नजर नहीं आई थी। हाल ही में कंगना ने एक पॉडकास्ट के दौरान अंबानी वेडिंग अटैंड नहीं कर पाने की वजह बताई।

अनंत अंबानी ने किया इनवाईट

कंगना ने अंबानी वेडिंग नहीं अटैंड करने की वजह बताते हुए कहा- 'मुझे अनंत अंबानी का फोन आया और वो बहुत प्यारा लड़का है। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी शादी में आइए। मैंने कहा कि मेरे घर पर शादी है। उस दिन मेरे छोटे भाई की भी शादी हो रही थी। आगे उन्होंने कहा खैर, वैसे भी मैं फिल्मी शादियों में जाने से बचती हूं।

कंगना ने कोई फंक्शन नहीं किया अटैंड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन भी रखे गए थे। एक फंक्शन मार्च में गुजरात के जामनगर में किया गया था। वही दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई-2 जून तक क्रूज पर हुआ। इन दो ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश के बाद अनंत-राधिका ने 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे। शादी के भव्य फंक्शन तीन दिनों तक चले जिनमे दुनिया भर से दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। बॉलीवुड से सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन जैसे सितारे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए। इतना ही नहीं हॉलिवुड सिंगदेर जस्टिन बीबर ने भी शादी संगीत में परफॉरमेंस दी। लेकिन कंगना रनौत शादी से लेकर प्री-वेडिंग किसी फंक्शन में नहीं दिखाई दी।

मरजेंसी में नजर आएँगी कंगना

राजनीती की दुनिया में अपनी धाक ज़माने के बाद कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हालाँकि कंगना की पिछली फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई है। अब देखने के वाली बात यह होगी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं।

 

Tags :
Anant AmbaniAnant Ambani WeddingemergencyHindi NewsKangana RanautKangana Ranaut On Not Attending Anant Ambani Weddinglatest entertainment newsLatest NewsRadhika merchantTrending

ट्रेंडिंग खबरें