मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर लगे कई आरोप, एक्ट्रेस ने राजनीति जीत से पहले झेले कई दर्द

Kangana Ranaut: फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 जीत गई हैं। एक्ट्रेस ने मंडी सीट से 537022 वोटों से सामने वाली पार्टी को हराया है। पहली बार में ही चुनावी रण में इतनी बड़ी...
12:18 PM Jun 05, 2024 IST | Anjali Soni
Kangana Ranaut(photo-google)

Kangana Ranaut: फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 जीत गई हैं। एक्ट्रेस ने मंडी सीट से 537022 वोटों से सामने वाली पार्टी को हराया है। पहली बार में ही चुनावी रण में इतनी बड़ी जीत हासिल करना एक्ट्रेस के लिए काबिल-ए- तारीफ है। अपनी जीत से कंगना ने ये साबित कर दिया है कि मुश्किलें कितनी भी आए परन्तु अगर हर काम मेहनत से किया जाए तो सपने सच हो ही जाते हैं। एक्ट्रेस का फिल्मों से राजनीति तक का सफर आसान नहीं रहा है।

कंगना के ऑफिस पर चला बुल्डोजर

धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैंस के लिए हमेशा सुपरहिट फिल्में दी। बता दें कि इसके साथ एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन में भी अपना काम किया। कंगना रनौत ने खुद का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन मुंबई में खोला। जिसके बाद कंगना ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, ऐसा इसलिए क्यूंकि इस बीच उनके ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया गया था।

करणी सेना के साथ कंगना का पंगा

कंगना रनौत ने हर काम बीना किसी डर के किया है, ऐसे में एक बार उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के गाने में रानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया था। इसके साथ ही फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का ब्रिटिश अफसर के साथ रिलेशनशिप भी दर्शाया गया था। जिसे देख करणी सेना एक्ट्रेस पर गुस्सा हुई और इसके बाद कंगना के साथ करणी सेना की लड़ाई चलती रहीं। सोशल मीडिया पर कंगना ने अपने हक़ के लिए कई स्टोरी, पोस्ट अपलोड किए। जिसके बाद अभिनेत्री का आधिकारिक अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।

सिर्फ इतनी पढ़ी- लिखी हैं 'मंडी की रानी'

अभिनेत्री ने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पूरी की। जिसमें उनके पास साइंस सब्जेक्ट था, ऐसा इसलिए क्यूंकि वह पहले डॉक्टर बनाना चाहती थी। परन्तु वह फिल्मों में भी एक्टिंग करना चाहती थी, वह अपने पेरेंट्स की खुशी के लिए मेडिकल की तैयारी कर रही थी। जिसके बाद वह 12वीं के यूनिट टेस्ट में केमिस्ट्री में फेल हो गई।

यह भी पढ़े: Varun Dhawan Baby Girl: वरुण धवन के घर आई लक्ष्मी, पोस्ट शेयर कर जाहिर की पापा ने खुशी

Tags :
Bollywood Fights and ControversiesControversyKangana RanautKangana Ranaut bmc controversyKangana Ranaut Controversy Queenkarni sena

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article