Kangana Ranaut Salary: सांसद बनी कंगना रनौत को मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी, साथ ही मुफ्त घर और लग्जरी सुविधाएं
Kangana Ranaut Salary: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस एक्टिंग करने के साथ-साथ अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। अब कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद बन चुकी हैं। अब हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने कमाल की जीत हासिल की हैं। कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया था।
इतनी हैं सांसद बनने के बाद कंगना की सैलरी
कंगना रनौत को कई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कि अन्य सांसदों को दी जाएंगी। एक्ट्रेस को हर महीने 70,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही ऑफिस खर्च करने के लिए उन्हें 60 हजार रुपये मिलेगा। जिसमें स्टाफ सैलरी और अन्य कई खर्चे शामिल होंगे, सब मिलाकर एक्ट्रेस की सैलरी एक लाख से भी ज्यादा होगी। सांसद बनने के बाद कंगना रनौत की लाइफ में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
एक्ट्रेस को मिलेगा मुफ्त में घर
बता दें कि सांसद बनने के बाद कंगना को सैलरी के साथ मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट और हर साल 1.5 लाख तक मुफ्त टेलीफोन कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंगना रनौत को 4,000 लीटर पानी और 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। एक्ट्रेस को रहने के लिए फ्री का घर भी मिलेगा। इन सब ऑफर के बाद भी एक्ट्रेस को हर साल 34 बार फ्लाइट में सफर करना मुफ्त रहेगा। वहीं हर दिन खर्चो के लिए 2 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। इन सब के बाद फ्री मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी।