मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन ने बताया क्यों शराब नहीं पीते, मां की बातों ने बदल दी जिंदगी

फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बंपर कमाई से फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी काफी खुश हैं। इतना ही नहीं वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में अभी तक जुटे हुए हैं ।
07:23 AM Nov 05, 2024 IST | Jyoti Patel
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan : बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के कारण चर्चा में बने हुए हैं। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। आपको बता दें, कि फिल्म ने पहले वीकेंड पर 110 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बंपर कमाई से फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी काफी खुश हैं। इतना ही नहीं वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में अभी तक जुटे हुए हैं । जिसको लेकर वे कई इंटरव्यू दे रहे हैं, इसी बीच कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान शराब पीने को लेकर बात की है। इतना ही नहीं इस दुआरण उन्होंने अपनी जिंदगी के कई बड़े खुलासे किए हैं, आइए जानते हैं कि एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान क्या-क्या बताया है.

शराब पीने पर कार्तिक ने कहा

हाल ही में एक्टर ने 'द मैशेबल इंडिया' को इंटरव्यू को देते हुए कहा, 'मैं शराब नहीं पीता, मैंने अपनी लाइफ में कभी शराब नहीं पी, मुझे शराब पीने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है। उन्होंने आगे बताया, 'मुझे कार और बाइक्स में काफी दिलचस्पी है। मुझे बाइक्स बहुत पसंद है लेकिन मेरा मां इसे चलाने से मना किया है। मेरे पास रॉयल एनफील्ड और डुकाटी स्क्रैम्बलर है लेकिन मैं उन्हें चलाता हूँ। ये बस मेरे पास हैं। मैंने पहली कार थर्ड हैंड 45000 रुपये में खरीदी थी। ये गाड़ी टोयोटा कोरोला थी, जब मैंने ये कार ली थी तब उसकी थोड़ी खराब थी, उसका ड्राइविंग साइड वाला दरवाजा जाम था। इसके अलावा इस बारे में पहले कपिल शर्म के शो में भी खुलासा कर चुके हैं।

तेज ड्राइविंग पर पड़ती थी डांट

कार्तिक आर्यन ने आगे बताया, 'एक समय अपनी पहली कार से काफी इमोशनल जुड़ गया था। ये वो समय था जब समय ठीक नहीं चल रहा था। मेरे पास कुछ नहीं था लेकिन ये कार मेरे पास थी,जब मैंने अपनी पहली कार बेची थी तब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गया था। मुझे कार बहुत पसंद हैं. मैंने लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी और उसे काफी स्पीड से चलाता था। इस पर घर चालान आ जाते थे और फिर मुझे डांट पड़ती थी।

ये भी पढ़ें : Sunny Leone's Second Wedding : सनी लियोनी ने मालदीव में की दूसरी शादी,तस्वीरें देखकर फैंस रह गए दंग

Tags :
bhool bhulaiyaa 3bollywood newsentertainment newsKartik AaryanKartik Aaryan familyKartik Aaryan moviesKartik Aaryan newsएंटरटेनमेंट न्यूजकार्तिक आर्यनबॉलीवुड न्यूजभूल भुलैया 3

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article