मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kartik Aryan and Sara Ali Khan Spotted Together : कॉल मी बे के प्रीमियर पर साथ नजर आये कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, फैंस ने कहा शादी करो लो

Kartik Aryan and Sara Ali Khan Spotted Together : इन दिनों अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे सुर्ख़ियों में बानी हुई है। यह सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के रिलीज से एक दिन...
11:41 AM Sep 05, 2024 IST | Jyoti Patel
Kartik Aryan and Sara Ali Khan Spotted Together

Kartik Aryan and Sara Ali Khan Spotted Together : इन दिनों अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे सुर्ख़ियों में बानी हुई है। यह सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के रिलीज से एक दिन पहले इसका प्रीमियर रखा गया। इस प्रीमियर में बहुत से बॉलीवुड स्टार्टस ने शिरकत की, जिनमे करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा के साथ और भी हस्तियां शामिल थी।

साथ में सारा और कार्तिक

इस प्रीमियर का हाईलाइट रही कार्तिक और सारा अली खान की जोड़ी। शो के प्रीमियर के दौरान दोनों एक साथ नजर आएं। आपको बता दें की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान कुछ समय पहले तक एक दूसरे को डेट किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद इनके ब्रेकअप की खबरे सामने आने लगी। लेकिन दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है। आज भी दोनों में अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करते हैं, इसके अलावा अक्सर एक दूसरे की पार्टीज में भी नज़र आते हैं।

फैंस की पसंद है जोड़ी

सारा अली खान प्रीमियर में भाई इब्राहिम के साथ पहुंची। पपराजी ने इस इवेंट की बहुत सी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन सारा और कार्तिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कार्तिक आर्यन सारा अली खान को गले लगाते हुए नजर आ रहें हैं। वीडियो में सारा अली खान ने जहां ब्लैक कलर का शानदार आउटफिट पहना हुआ था वहीं कार्तिक कैजुअल लुक में नजर आये।

फैंस ने कहा शादी कर लो

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सारा और कार्तिक अब एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहें हैं। लेकिन फैंस को इनकी जोड़ी बहुत पसंद है। इसलिए वे उन्हें साथ में देखने को उत्सुक रहते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों के नाम जोड़ कर फैनपेज भी बनाये गए हैं। कार्तिक और सारा के वीडियो पर उनके फैंस ने काफी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट किया- 'गाइज, शादी कर लो प्लीज।' एक अन्य ने कमेंट किया- 'क्या ये फिर साथ हैं'?

स्क्रीनिंग से पहले कार्तिक और सारा को एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। वहां से निकलते वक्त उन्होंने एक दूसरे को गले भी लगाया। फैंस को कार्तिक के साथ इब्राहिम की बॉन्डिंग भी काफी ज्यादा पसंद आई। इनके ब्रोमांस को कई लोगों ने नोटिस किया। उनके फैंस को उनके वापस साथ होने का इंतज़ार है।

 

Tags :
Ananya PandaybollywoodCall Me Baeentertainment newsEntertainment News in HindiIbrahim KhanKartik AaryanKartik Aryan and Sara Ali Khan Spotted Togethernews in hindiSara Ali KhanSara Ali Khan New BoyfriendSara Ali Khan photosSuhana Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article