मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kriti Sanon Birthday Celebration : कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड संग ग्रीक आइलैंड पर किया बर्थडे सेलिब्रेट

Kriti Sanon Birthday Celebration : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसके कारण वे सुर्खियों में आ गई हैं। कृति ने अपने बर्थडे के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर...
03:25 PM Jul 30, 2024 IST | Jyoti Patel
Kriti Sanon Birthday Celebration

Kriti Sanon Birthday Celebration : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसके कारण वे सुर्खियों में आ गई हैं। कृति ने अपने बर्थडे के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। जिसको लेकर फैंस ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। अपनी एक्टिंग से फैंस को दिल जीतने वाली कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ -साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

हालांकि कृति अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा बात नहीं करती है। लेकिन उनके लिंकअप की खबरे आए दिन आती रहती हैं। पिछले दिनों इनका नाम साउथ सुपरस्टार 'प्रभास' के साथ जोड़ा जा रहा था। इन खबरों पर दोनों ही स्टार्स ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, खबरे अब यह भी आ रही हैं, कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।

कौन हैं कृति का मिस्टर परफेक्ट ?

खबरों के अनुसार कृति इन दिनों यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखने के बाद फैंस कयास लगा रहें हैं ,कि ये अफवाहें सही थीं इन फोटोज में कृति अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ ग्रीक आइसलैंड मायकोनोस दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह रेड टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं, जबकि कबीर व्हाइट शर्ट में नज़र आए।

ग्रीक आइलैंड में किया बर्थडे सेलिब्रेशन

कृति ने अपना बर्थडे 27 जुलाई को ग्रीक आईलैंड मायकोनोस में सेलिब्रेट किया। जबकि कबीर बहिया ने भी सेम लोकेशन से सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं। जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहें हैं कि कृति सीक्रेटली कबीर को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। इससे पहले न्यू ईयर 2024 के दौरान भी दोनों की साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं।

कौन है कबीर बहिया ?

एक्ट्रेस के साथ लिंकअप की खबरों के बाद कृति के फैंस कबीर के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है। आपको बता दे कि कबीर पेशे से बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। उनका ट्रैवलिंग का फॅमिल बिजनेस है। इसके साथ ही कबीर के कई क्रिकेटर्स संग क्लोज बॉन्ड है। उन्हें मेहन्द्र सिंह धोनी के साथ भी स्पॉट किया जा चुका है। वे हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक कि शादी में भी शामिल हुए थे।

 

Tags :
Kabir bahia businessKabir bahia relation with ms dhonikriti sanonkriti sanon birthdaykriti sanon boyfriendkriti sanon kabir bahiariti Sanon Boyfriend Kabir Bahiawho is kabir bahiawho is kriti sanon boyfriend

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article