मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kushal Tandon and Shivangi Joshi Video: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का किस वीडियो हुआ वायरल, दोनों सरेआम हुए रोमांटिक

Kushal Tandon and Shivangi Joshi Video: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी पहले भी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं। बता दें कि दोनों ने अपने टीवी सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' से दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही...
11:14 AM Jun 06, 2024 IST | Anjali Soni
Kushal Tandon and Shivangi Joshi Video(photo-google)

Kushal Tandon and Shivangi Joshi Video: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी पहले भी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं। बता दें कि दोनों ने अपने टीवी सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' से दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, इनके फैंस कुछ समय से कुशाल टंडन का का नाम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ जोड़ रहे हैं। सभी का ये ही मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब हाल ही में कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुशाल, शिवांगी को किस करते नजर आ रहे हैं।

सामने आए डेटिंग रूमर्स

ये वीडियो थाईलैंड का है जहां दोनों अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो में कुशाल शिवांगी को गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई ये ही अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। इससे पहले ये भी रूमर्स सामने आए थे कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है। इसके बाद दोनों ने इसका जवाब भी दिया और इन सभी बातों को खारिज किया था।

इससे पहले भी सामने आई कई रोमांटिक पोस्ट

इससे पहले भी ऐसी कई पोस्ट सामने आई है जैसे इस साल जब मई में शिवांगी का जन्मदिन था। तब कुशाल ने शिवांगी के लिए एक खास पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा "जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत, आज, मैं आपको और आप जिस अविश्वसनीय व्यक्ति हैं, उसका जश्न मनाता हूं। आप बहुत दयालु हैं, आप बहुत कोमल हैं, आप बहुत मजेदार हैं, आप वह सब कुछ हैं जो एक लड़की को होना चाहिए, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत आभारी हूं। इस पोस्ट को देख सभी फैंस हैरान हो गए और दोनों के रिश्ते को लेकर कन्फर्म हो गए।

यह भी पढ़े: Isha Ambani Video: ईशा अंबानी ने प्री-वडिंग के खास अवसर पर भाई-भाभी के लिए दी स्पीच, जीता सबका दिल

Tags :
Kushal TandonKushal Tandon and Shivangi JoshiKushal Tandon and Shivangi Joshi affairKushal Tandon and Shivangi Joshi datingKushal Tandon and Shivangi Joshi relationship rumoursKushal Tandon and Shivangi Joshi videoKushal Tandon girlfriend

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article