मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Loksabha Election Indore : देश में इंदौर में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, 10 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते शंकर

Loksabha Election Indore : इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करने वाली है। भाजपा ने सबसे बड़ी जीत इंदौर में दर्ज की है। यहां भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 10 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से...
05:07 PM Jun 04, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Loksabha Election Indore : इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करने वाली है। भाजपा ने सबसे बड़ी जीत इंदौर में दर्ज की है। यहां भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 10 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं। जो संभवतया भाजपा की देश में सबसे बड़ी जीत है। जबकि 2 लाख से ज्यादा वोट लेकर नोटा दूसरे नंबर पर रहा।

देश में इंदौर में भाजपा की सबसे बड़ी जीत

लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले। शंकर लालवानी ने 10 लाख 8 हजार 77 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है। जबकि 2 लाख 18 हजार 674 वोटों के साथ नोटा यहां दूसरे नंबर पर रहा। तो बसपा प्रत्याशी संजय 51 हजार 659 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।(Loksabha Election Indore)

कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान, नोटा भी नहीं आया काम

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया था। उन्होंने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को जीतने से रोकने के लिए वोटर्स से नोटा पर बटन दबाने की अपील की। इसका असर भी हुआ और नोटा को रिकॉर्ड मत मिले। मगर नोटा के जरिए बीजेपी की बड़ी मार्जिन से जीत रोक पाने की कांग्रेस की रणनीति असफल रही।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Result MP : इंदौर में बीजेपी की रिकॉर्ड मतों से जीत, विदिशा में भी शिवराज की बड़ी जीत, बीजेपी करेगी क्लीन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

इंदौर में रिकॉर्ड मतों के अंतर से बीजेपी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह परवान पर नजर आया। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच जमकर जश्न मनाया। वहीं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इधर, जीत के बाद भाजपा के शंकर लालवानी ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और इंदौर के लोगों की जीत है। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों और कार्यकर्ताओं को दिया।

यह भी पढ़ें : Pakistan on POK: पाकिस्तान का सरकारी वकील इस्लामाबाद हाईकोर्ट में बोला, पीओके हमारा नहीं विदेशी जमीन..

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Counting Update छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा की भारी

Tags :
BJP INDIAIndore NewsLatest NewsLoksabha Election IndoreLoksabha Election MPMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article