Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला

Madhya Padesh News: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा माध्यम बन गया है जहां लोग प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला...
madhya padesh news  पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला

Madhya Padesh News: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा माध्यम बन गया है जहां लोग प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सड़क बनवाने की अपील करती दिखाई दे रही है। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।

वीडियो में वायरल हो रही महिला मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र (Sidhi Parliamentary Constituency) की रहने वाली लीला साहू (Leela Sahoo) है। वह वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने इलाके में सड़क बनवाने की अपील करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में महिला के बोलने का अंदाज इतना रोचक है कि हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

वीडियो में शिवानी ने क्या कहा?

वीडियो में लीला कह रही हैं, "हमारे यहां रोड बनवा देई मोदी जी, हमने पूरी 29 की 29 सीटें आपके जिताई हैं। ये रोड देखिए कबाड़ है। हमारे यहां के सांसद, विधायक, कलेक्टर से मिल चुके हैं, लेकिन कोई नहीं सुनता है। मेरा गांव खड्डी खुर्द, जिला सीधी मध्य प्रदेश है। बारिश के समय यहां के हालात बहुत खराब हो जाते हैं।"

सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस महिला के नटखट अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिला ने प्रशासन की नाकामी को सही प्रकार से उजागर करने का माध्यम निकाला है। एक यूजर ने लिखा, "महिला के साहस को सलाम करना चाहिए। वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए काफी जागरूक नजर आ रही है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सोशल मीडिया का सही उपयोग हमें इस महिला से सीखना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: 

Garbage Man: लखपति, करोड़पति के बाद अब मिलिए कचरापति से...

Shivpuri News: तेज रफ्तार कंटेनर ने चरवाहे समेत 40 भेड़ों को कुचलकर मारा

VD Sharma on Rahul Gandhi: हिंदुत्व को हिंसक कहने पर राहुल गांधी पर भड़के वीडी शर्मा, बोले- कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जीन्स

Tags :

.