मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

महाकुंभ की वायरल गर्ल MP की मोनालिसा की चमकी किस्मत, होगा बॉलीवुड डेब्यू

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म बनाने वाले सनोज मिश्रा ने मोनालिसा अपनी नयी फिल्म के लिए साइन किया है।
03:10 PM Jan 31, 2025 IST | Preeti Mishra

MP Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान इंटरनेट पर तहलका मचा देने वाली मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की 16 साल की मोनालिसा भोसले एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। महाकुंभ मेले में अपनी कत्थई आंखों के कारण प्रसिद्धि पाने वाली मोनालिसा भोंसले (MP Girl Monalisa) को एक बॉलीवुड फिल्म के लिए साइन किया गया है। मोनालिसा को फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक प्रमुख भूमिका में लिया गया है।

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म बनाने वाले सनोज मिश्रा (Director Sanoj Mishra) ने मोनालिसा (Monalisa Bhosle) अपनी नयी फिल्म के लिए साइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये की फीस मिली है। निर्देशक ने उन्हें एक लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिए गए हैं।

फरवरी से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

खरगोन जिले के महेश्वर में फूल बेचने में वर्षों बिताने वाली मोनालिसा (MP Girl Monalisa) अब फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। सनोज मिश्रा ने हाल ही में प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए मोनालिसा और उनके परिवार से मुलाकात की। उनकी बातचीत का सटीक विवरण सामने नहीं आया है। न तो मोनालिसा और न ही निर्देशक ने उनकी चर्चाओं के बारे में ज्यादा कुछ बताया है। निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया। डायरी ऑफ मणिपुर, मणिपुर में हुई खौफनाक घटनाओं पर बनेगी। फिल्म का बजट 20 करोड़ का होगा।

कैसे पॉपुलर हुईं मोनालिसा?

महाकुंभ में प्रसिद्धि पाने से पहले मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) नर्मदा नदी के तट पर किला घाट पर फूल माला बेचती थीं। महाकुंभ में उन्हें कई सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने रुद्राक्ष की माला बेचते दिखाया। उनकी आकर्षक आंखों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। देखते ही देखते मोनालिसा एक वायरल सनसनी बन गयीं। उनके फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में शेयर किये गए। लोकप्रियता में अप्रत्याशित वृद्धि ने मोनालिसा के लिए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। अब उनके जीवन की दिशा ही बदल गयी है। नदी के किनारे के उनके शांत जीवन से डिजिटल प्रसिद्धि पाने तक का उनका सफर किसी चमत्कार या फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: Deva: आज रिलीज़ हुई शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की देवा, अभिनेता ने कहा- बेहद चुनौतीपूर्ण रही फिल्म

Tags :
Director Sanoj MishraEntertainmententertainment hindi newslatest entertainment newsMahakumbh Viral Girl MonalisaMonalisa BhosleMP Girl Monalisathe diary of manipurएमपी की मोनालिसाडायरेक्टर सनोज मिश्राद डायरी ऑफ मणिपुरमहाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसामोनालिसामोनालिसा भोसलेमोनालिसा भोसले की आंखें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article