मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये एक्ट्रेस मिलान फैशन वीक में बनी शोस्टॉपर, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की अभिनेत्री दीप्ति साधवानी हाल ही में हुए मिलान फैशन वीक में शोस्टॉपर बनीं।
11:43 AM Mar 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Milan Fashion Week

Milan Fashion Week: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की अभिनेत्री दीप्ति साधवानी हाल ही में हुए मिलान फैशन वीक में शोस्टॉपर बनीं। दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इससे पहले भी दीप्ती कई इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले चुकीं हैं। जिसकी झलकियां वे समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

मिलान फैशन वीक में बनी शोस्टॉपर

दीप्ती ने फैशन डिजाइनर चोना बकाओको के लिए रैंप वॉक किया। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर चोना के साथ भी पोज दिए। बता दें, इस दौरान दीप्ति ने लाल रंग का आउटफिट पहना था और साथ में मैचिंग बैग भी कैरी किया था। रविवार को मिलान के पलाज़ो विस्कोन्टी में इस इवेंट का आयोजन किया गया था। दीप्ति ने रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसके बाद चोना भी उनके साथ शामिल हुईं और उन्होंने इवेंट का हिस्सा बनने के बारे में बात की।

दीप्ति ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए

पोस्ट शेयर करते हुए दीप्ति ने कैप्शन में लिखा, "मिलान फैशन वीक में @chonabacaoco के लिए शोस्टॉपर बनकर चलना एक अद्भुत अनुभव था।" इवेंट से अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए, उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, "मिलान फैशन वीक का पहला दिन @chonabacaoco के साथ।" एक क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Ciao Ciao…"

फैंस ने की दीप्ति की तारीफ

दीप्ती के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने कहा, "शानदार। वहीँ दूसरे ने लिखा रैंप पर आग लगा दी। एक अन्य यूजर ने लिखा, "स्टनर को शाउटआउट।" चोना ने एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इटली आपसे प्यार करता है।" यह पहली बार नहीं है कि दीप्ति किसी अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट में रैंप पर चल रही हैं।

पिछले साल, वह 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। वह फीचर फिल्म ले ड्यूज़ीमे एक्टे (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए मौजूद थीं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "77वें कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के लिए गाउन के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सबसे लंबे ट्रेल के साथ रेड कार्पेट पर चलने का सम्मान मिला।"

दीप्ति का एक्टिंग करियर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाई देने के अलावा, दीप्ति ने एक रियलिटी शो - हास्य सम्राट भी होस्ट कर चुकी है। वह नज़र हटी दुर्घटना घटी और रॉक बैंड पार्टी जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने हरियाणा रोडवे, टूट जाएं और लाला लाला लोरी सहित संगीत वीडियो में अभिनय किया है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Deepti SadhwaniMilan Fashion WeekTaarak Mehta Ka Ooltah ChashmahTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Deepti Sadhwani"TMKOCTMKOC Deepti Sadhwani

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article