मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mrunal Thakur Statement : विराट कोहली को लेकर दिए गए अपने पुराने बयान पर आखिर क्यों भड़की मृणाल ठाकुर

Mrunal Thakur Statement : मृणाल ठाकुर इन दिनों बॉलीवुड का जाना- मन चेहरा बन गई है। इन्होने कम समय में ही बड़े परदे पर अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीता है। इस समय मृणाल इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में...
04:29 PM Aug 08, 2024 IST | Jyoti Patel
Mrunal Thakur Statement

Mrunal Thakur Statement : मृणाल ठाकुर इन दिनों बॉलीवुड का जाना- मन चेहरा बन गई है। इन्होने कम समय में ही बड़े परदे पर अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीता है। इस समय मृणाल इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। लेकिन इन दिनों मृणाल ठाकुर विराट कोहली को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इन दिनों उनका एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक समय पर विराट कोहली उनके क्रश हुआ करते थे। मृणाल का यह स्टेटमेंट हर जगह धड्ड्ले से वायरल हो रहा है। इस क्लिप पर मृणाल ठाकुर ने हाल ही में रिएक्ट किया है।

मृणाल ने लगाई फटकार

एक इंस्टाग्राम हैंडल ने इस क्लिप को शेयर किया था। इस पोस्ट पर मृणाल ठाकुर और विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट लगा हुआ था और इसपर लिखा था कि- 'विराट कोहली को मैं पागलों की तरह चाहती हूं।' इस पोस्ट को देखकर मृणाल का गुस्सा फूट पड़ा । एक्ट्रेस ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'स्टॉप इट,ओके।' इससे जाहिर है, कि मृणाल इस पोस्ट से बिलकुल भी खुश नहीं है।

कल्कि 2898 एडी' में नजर आई थी मृणाल

मृणाल ठाकुर हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में नज़र आई थी। वे प्रभास के साथ एक और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपदी द्वारा किया जा रहा हैं। यह फिल्म सितंबर 2024 तक बड़े परदे पर आएगी। इसके अलावा मृणाल इन दिनों 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में बिजी है। 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग अभी स्कॉटलैंड में हो रही है, जिसकी एक झलक हाल ही में अजय देवनग ने अपने  इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की थी। इस वीडियो में मृणाल ठाकुर पंजाबन के लुक में ढोल बजाने में मग्न नजर आ रही थी।

टीवी से करी एक्टिंग करियर की शुरुआत

मृणाल ठाकुर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती हैं खामोशियां' से की थी। इसके अलावा वे टीवी सीरिल्स जैसे कुमकुम भाग्य में भी काम कर चुकी हैं।

 

Tags :
Mrunal ThakurMrunal Thakur NewsMrunal Thakur old InterviewMrunal Thakur Reacts On Her StatementMrunal Thakur reacts on virat rumorMrunal Thakur-Virat Kohliwhen Mrunal Thakur madly in love with Virat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article