मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mrunal Thakur : अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' में मृणाल ठाकुर की हुई एंट्री, श्रुति हसन को किया रिप्लेस

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों सुर्खियों में बनी रहती है। अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिलों पर छाप छोड़ने वाली मृणाल ठाकुर जल्द
06:15 PM Dec 17, 2024 IST | Jyoti Patel
Mrunal Thakur

Mrunal Thakur : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों सुर्खियों में बनी रहती है। अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिलों पर छाप छोड़ने वाली मृणाल ठाकुर जल्द ही एक एक्शन ड्रामा में नजर आएँगी। इस फिल्म में मृणाल के साथ अदिवी शेष भी दिखाई देंगे फिल्म का नाम 'डकैत' है। जो की एक एक्शन ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन शेनिल देव करेंगे, जिन्होंने शेष के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। निर्माताओं ने फिल्म के बारे में बताया की, "डकैत" एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेना चाहता है जिसने उसे धोखा दिया था।"वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है, जिससे प्रेम, विश्वासघात और बदला जैसी मौलिक शक्तियों से प्रेरित एक गहन एक्शन ड्रामा की शुरुआत होती है," कथानक में लिखा है।

जन्मदिन के दिन दी खबर

"डकैत" में ठाकुर की कास्टिंग की घोषणा शेष के 40वें जन्मदिन के अवसर पर की गई थी।मृणाल ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारकी दी उन्होंने लिखा "हां मैंने हार मान ली। लेकिन सच्चे दिल से प्यार किया। जन्मदिन मुबारक हो, @AdiviSesh #DACOIT," पोस्ट के कैप्शन में लिखा है जिसमें फिल्म का एक पोस्टर दिखाया गया है। मुरनाल फिल्म एम् अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित है। आपको बता दें इस फिल्म में मृणाल ने श्रुति हसन को रिप्लेस किया है। पहले इस फिल्म के लिए श्रुति हसन को साइन किया गया था।

लवस्टोरी में दिखेगा एक्शन

मृणाल ने बड़े पर्दे पर कुछ बेहतरीन किरदारों को निभाया है,उन्होंने हर किरदार सच्चाई और एक अलग ही अंदाज़ पेश किया है। अपने हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने की उनकी असाधारण क्षमता उन्हें वाकई असाधारण बनाती है।"मेजर" और "गुडाचारी" के लिए भी प्रसिद्ध सेश ने कहा कि यह "एक मार्मिक प्रेम कहानी वाली ठोस एक्शन फिल्म है।" उन्होंने कहा, "हम मृणाल का 'डकैत' टीम में स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं और बड़े पर्दे पर उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।" "डकैत" का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग ने किया है और इसे अन्नपूर्णा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें : Game Changer Release Event : राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम, इस दिन होगी रिलीज

Tags :
action dramaAdivi SeshDacoitDacoit filmMrunal ThakurrevengeShaneil DeoTelugu cinema

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article