मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mukesh And Nita Ambani Viral Photo: इटली में मेहमानों के साथ मुकेश-नीता अंबानी ने किया एन्जॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग चिल करते दिखें अंनत

Mukesh And Nita Ambani Viral Photo: इस समय सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये फंक्शन क्रूज पर चार दिन के लिए हुआ था। जिसके सेलिब्रेशन की लगातार...
03:44 PM Jun 02, 2024 IST | Anjali Soni
Mukesh And Nita Ambani Viral Photo(photo-google)

Mukesh And Nita Ambani Viral Photo: इस समय सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये फंक्शन क्रूज पर चार दिन के लिए हुआ था। जिसके सेलिब्रेशन की लगातार कोई न कोई तस्वीरें सामने आ रही है। इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली झलक सामने आई थी, अब हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें दोनों अपने गेस्ट के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें नीता-मुकेश अंबानी की पहली झलक

वायरल फोटोज में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं नीता ने व्हाइट आउटफिट पहना है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने ब्लू शर्ट पहनी हैं। दोनों एक साथ पार्टी में फुल एन्जॉय कर रहे हैं। कभी दोनों पार्टी में आए मेहमानों संग पोज देते नजर आए, तो कभी एक साथ बैठकर म्यूजिकल प्रोग्राम का आनंद उठा रहे हैं।

एक साथ दिखें बॉलीवुड के ये सितारे

पार्टी में से सभी स्टार्स की फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें सभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें रणबीर कपूर और शाहरुख खान एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक फोटो में अनंत अंबानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे के संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी

शादी समारोह अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।

यह भी पढ़े: Anant Radhika Second Pre Wedding: प्री-वेडिंग से सामने आई राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की झलक, इस अंदाज में दिखें कपल

Tags :
Anant AmbaniAnant Ambani Radhika Merchant Weddinganant and radhika second pre weddinganant radhika pre wedding photosAnant Radhika Second Pre Weddingisha ambanimukesh ambaninita ambaniRadhika merchant

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article