मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sajid Khan Statement : वेलकम टू द जंगल के निर्माता से क्यों नाराज है ये म्यूजिक डायरेक्टर, नोटिस भेजने की दी धमकी

Sajid Khan Statement : सिंगर साजिद-वाजिद की एक समय पर बॉलिवुड के टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी हुआ करती थी। लेकिन साल 2020 में साजिद के छोटे भाई वाजिद का निधन हो गया था। जिसके कारण साजिद अब अकेले ही...
12:16 PM Aug 22, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Sajid Khan Statement

Sajid Khan Statement : सिंगर साजिद-वाजिद की एक समय पर बॉलिवुड के टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी हुआ करती थी। लेकिन साल 2020 में साजिद के छोटे भाई वाजिद का निधन हो गया था। जिसके कारण साजिद अब अकेले ही इंडस्ट्री में काम कर रहें हैं। साजिद ने 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या में 'तेरी जवानी' गाने से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हेलो ब्रदर, खौफ, बागी, मां तुझे सलाम और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

हाल ही में साजिद ने एक इंटरव्यू के दौरान वेलकम टू द जंगल के निर्माता के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी फीलिंग्स के बारें में बात की और बताया कि वे बहुत ज्यादा हर्ट है।

नाराजगी की बताई वजह

इस इंटरव्यू के दौरान साजिद ने बात करते हुए अपनी नाराजगी की वजह बताई उन्होंने कहा कि फिल्म वेलकम टू द जंगल के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने उन्हें इस फिल्म में प्रयोग किए गए वेलकम टाइटल सांग में संगीत के लिए कोई श्रेय नहीं दिया है। उन्होंने इस फिल्म के टाइटल सांग के लिए अपना म्यूजिक दिया है।

उन्होंने बताया की साल 2007 में रिलीज फिल्म वेलकम के इस टाइटल सांग को 2015 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम बैक में भी यूज किया था। हालंकि वे अपनी इस नाराजगी को हंसी के पीछे छुपाते हुए नज़र आए। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने उन्हें वेलकम इतना सुपरहिट टाइटल सांग वेलकम दिया था। बाबजूद इसके निर्माता ने हमें वेलकम टू द जंगल के लिए बुलाया ही नहीं"।

भेज सकता हूँ नोटिस

साजिद ने बताया "वह गाना हमने वेलकम बनने के बाद फिल्म में डाला था। वेलकम बैक के दौरान भी फिरोज नाडियाडवाला ने हमें एक पांच सितारा होटल में बुलाया, जहां जाकर पता चला कि हम वहां केवल मेहमान थे, फिल्म में किसी और ने संगीत बना दिया था। मैं फिरोज भाई को अहसास नहीं कराऊंगा कि वह गलतियां कर रहे हैं। वह में बड़े भाई जैसे हैं। मैं चाहूं, तो उन्हें नोटिस भेज सकता हूं। लेकिन इसलिए नहीं किया कि वह खुद महसूस करें। उन्हें मेरे बारे में सोचना चाहिए था"। इसके पहले साजिद का आखिरी गाना पिछली सालआया था। जो उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए गाया था।

 

 

Tags :
Akshay Kumarbollywood newsfiroz a nadiadwalasajid ali khan singersajid-wajid singerwelcome to the junglewelcome to the jungle release date

ट्रेंडिंग खबरें