मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Naga Chaitanay's Engagement : समांथा के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य इस एक्ट्रेस के साथ करने जा रहें हैं सगाई, जल्द हो सकती है शादी

Naga Chaitanay's Engagement : साउथ के सुपरस्टार अभिनेता नागा चैतन्य को कौन नहीं जानता। सामंथा प्रभु के साथ तलाक के बाद आए दिन नागा चैतन्य के लिंकअप खबरे आ रही थी। पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य का नाम शोभिता...
11:18 AM Aug 08, 2024 IST | Jyoti Patel
Naga Chaitanay's Engagement

Naga Chaitanay's Engagement : साउथ के सुपरस्टार अभिनेता नागा चैतन्य को कौन नहीं जानता। सामंथा प्रभु के साथ तलाक के बाद आए दिन नागा चैतन्य के लिंकअप खबरे आ रही थी। पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य का नाम शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ जा रहा था। रिपोर्ट्स की माने तो 8 अगस्त यानी गुरुवार को ये दोनों सगाई भी करने वाले हैं। इस खबर के बारे में सुनकर इनके फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक़्त ही बातएगा।

साथ में मनाई वेकेशन

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के लिंकअप्स की खबरों ने उस समय जोर पकड़ा जब दोनों साथ में वेकेशन मानने गए थे। जून में इन दोनों की यूरोप में वेकेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसने इनके साथ होने की खबर पर मोहर लगा दी थी। इस पिक्चर में नागा और शोभिता आराम से वाइन का आनंद लेते नजर आ रहे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस रिश्ते को ऑफिसियल नहीं किया है।

फैंस के साथ शेयर की जाएंगी सगाई की तस्वीरें

फैंस इस रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन कथित तौर पर शादी के बारे में एक नोट शेयर करने की योजना बना रहे हैं। जानकरी के अनुसार जल्द ही इनकी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ साँझा की जाएगी।

चार साल चली पहली शादी

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। शादी के महज चार साल बाद साल 2021 दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इस खबर से दोनों के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा। इतना ही नहीं इनके फैंस को इनके वापस साथ आने की उम्मीद अभी तक है।

Tags :
Naga ChaitanyaNaga Chaitanya engagementNaga Chaitanya shobhita dhulipapa engagementNagarjunaSamantha Naga chaitnaya divorceShobhita Dhulipala

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article