मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Natasa Stankovic And Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक ने दिया फैंस को ऐसा सरप्राइज, फिर से हार्दिक पांड्या संग री-स्टोर कीं फोटोज

Natasa Stankovic And Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ दिनों से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि हार्दिक पंड्या और वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच रिश्ता खराब चल रहा है।...
11:59 AM Jun 03, 2024 IST | Anjali Soni
Natasa Stankovic And Hardik Pandya(photo-google)

Natasa Stankovic And Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ दिनों से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि हार्दिक पंड्या और वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच रिश्ता खराब चल रहा है। परन्तु इन बातों पर अभी तक हार्दिक या नताशा की तरफ से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वहीं अब नताशा ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है।

कपल के बीच सबकुछ हुआ ठीक

तलाक के रूमर्स के बीच हाल ही में नताशा ने अपने पति हार्दिक पांड्या संग अपनी सारी तस्वीरें री-स्टोर कर ली हैं। जिसमें शादी से लेकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन सभी की तस्वीरें शामिल है। इसे देख अब फैंस की चिंता खत्म हो गई है, लगता है दोनों के बीच अनबन खत्म हो गए है। फोटोज को री-स्टोर करने की वजह से एक बार फिर कपल चर्चा में हैं। कपल के एक साथ वापस आने की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। फैंस का मानना है कि दोनों के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो गया है।

इस वजह से उड़ी तलाक की अफवाहें

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की तलाक की अफवाहें कई दिनों से वायरल हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि सबसे पहले नताशा ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या संग की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया था। बता दें कि कपल ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरेज की थी। इसके बाद बीते साल 2023 में कपल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रीति-रिवाज के साथ ग्रैंड अंदाज में शादी की थी। इस शादी में सभी परिवार के लोग मौजूद थे और इनकी शादी की तस्वीरों को फैंस ने बहुत पसंद किया था।

यह भी पढ़े: Mukesh And Nita Ambani Viral Photo: इटली में मेहमानों के साथ मुकेश-नीता अंबानी ने किया एन्जॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग चिल करते दिखें अंनत

Tags :
Hardik PandyaNatasa StankovicNatasa Stankovic and Hardik pandya divorce rumorsNatasa Stankovic InstagramNatasa Stankovic newsNatasa Stankovic photosNatasa Stankovic re store pics with hardik

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article