मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nimrit Kaur React on Linkup Rumors : अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप की खबरों पर निम्रत कौर ने दिया करारा जवाब

इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के तलाक की खबरे जोरों पर है। इस बात ने तूल जब पकड़ा जब अंबानी वेडिंग के लिए अभिषेक बच्चन परिवार के साथ पहुंचे,
09:12 PM Oct 30, 2024 IST | Jyoti Patel
Nimrit Kaur React on Linkup Rumors :

Nimrit Kaur React on Linkup Rumors : इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के तलाक की खबरे जोरों पर है। इस बात ने तूल जब पकड़ा जब अंबानी वेडिंग के लिए अभिषेक बच्चन परिवार के साथ पहुंचे, लेकिन ऐश अपनी बेटी के साथ अलग से पहुंची। पिछले कुछ समय से से कयास लगाए जा रहे थे, कि बॉलीवुड का यह पावर कपल अलग होने जा रहा है, लेकिन अंबानी वेडिंग ने इस बात को और हवा दे दी। हालांकि दोनों ने इस बारे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बता दें पार्टी हो या फिर कोई अवॉर्ड फंक्शन दोनों काफी समय से साथ में नहीं दिखाई दिए। खबरें तो यहां तक भी आई थी, कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर आपस में डेट कर रहे हैं। लेकिन अब निम्रत कौर ने इस अफवाहों पर खुद रिएक्ट किया है।

निम्रत कौर ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर दसवीं में साथ में नजर आये थे। लेकिन हाल ही में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के लिंकअप की खबरे आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत कौर से इस अफवाह के बारें में पूछ गया जिसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं चाहे कुछ भी करूं। लोग तो वहीं कहेंगे जो उन्हें कहना है, इस तरह की गॉसिप को रोकना मेरे बस की बात नहीं है। इसलिए मैं अपने काम पर फोकस रखना ही प्रिफर करती हूं.”

इन अफवाहों से परेशान है अभिषेक बच्चन

इन अफवाहों के चलते अभिषेक बच्चन भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनकी झल्लाहट उन के चेहरे पर भी साफ नजर आ लगी है, हाल ही में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दिए। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने मीडिया पर्सन के सामने हाथ जोड़े और कहा कि बस भैया अभी हो गया, और वहां से चले गए। हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। इतना ही नहीं बच्चन परिवार की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें हाल ही में ऐश ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था।

 

Tags :
Abhishek BachchanAbhishek Bachchan affairsAbhishek Bachchan and Nimrat KaurAbhishek Bachchan and Nimrat Kaur affairAbhishek Bachchan and Nimrat Kaur dating newsAbhishek Bachchan controverAbhishek Bachchan daughterAbhishek Bachchan divorceAbhishek Bachchan girlfriendAbhishek Bachchan InstagramAbhishek Bachchan love storyAbhishek Bachchan moviesAbhishek Bachchan Nimrat KaurAbhishek Bachchan wifeAbhishek Bachchan wife Aishwarya Rai BachchanAishwarya Rai BachchanNimrat KaurNimrat Kaur boyfriendअफवाहअभिषेकनिम्रत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article