Nita Ambani Dance Video: अंबानी लेडीज ने अपने डांस से उड़ाए सबके होश, श्लोका और राधिका ने मिलाई ताल से ताल
Nita Ambani Dance Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बस कुछ ही दिन बाद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब अंबानी फैमिली में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं सबसे पहले मामेरू की रस्म हुई, इसके बाद संगीत सेरेमनी रखी गई। अब ग्रह शांति पूजा भी आयोजित की गई, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस वीडियो में अंबानी लेडीज का कमाल का डांस देखने को मिल रहा है।
अंबानी लेडीज ने किया जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो में नीता अंबानी, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं। वीडियो में अंबानी लेडीज 'ड्रामा क्वीन' गाने पर डांस कर रही हैं। डांस के साथ सभी के एक्सप्रेशन्स भी बेहद कमाल लग रहे हैं। सभी के ऑउटफिट भी पिंक कलर की टोन में हैं, जिसमें सभी लेडीज बहुत खूबसूरत लग रही हैं। श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने क्रॉप टॉप और स्कर्ट वाली इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना है। सभी के क्लासिकल मूव्ज लोगों को दीवाने बना रहे हैं।
सलमान खान ने किया अनंत अंबानी संग डांस
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अंबानी के साथ एक्टर डांस कर रहे हैं। जिसके बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट बेहद खास हो गई। दोनों ने मिलकर सलमान के मशहूर गाने 'ऐसा पहली बार हुआ है' पर कमाल का डांस किया। इसके बाद सलमान खान ने 'ऊ जाने जाना' पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सभी को खुश कर दिया।
इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी
अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।