Nita Ambani Look: मास्करेड पार्टी में से सामने आई नीता अंबानी की झलक, अपने नातिन के साथ पोज़ देते नजर आए मुकेश अंबानी
Nita Ambani Look: हाल ही में अंबानी परिवार ने एक आलीशान क्रूज पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया था। जिसमें कई बडे सितारे भी मौजूद थे, इस पार्टी की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें सभी का लुक देखने को मिल रहा है, अब हाल ही में पार्टी से नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का भी लुक सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मास्करेड पार्टी से सामने आई नीता-मुकेश की फोटोज
नीता-मुकेश की ये वायरल फोटोज मास्करेड पार्टी की है। फोटोज में नीता अंबानी ने पर्पल कलर की 3डी गाउन पहनी हैं। ये बहुत ज्यादा शाइन गाउन है, इसके साथ नीता ने फेस पर मैचिंग मास्क लगाया है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स पहनी हैं। इस लुक में नीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वायरल फोटोज में नीता मेहमानों संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टक्सीडो पहना है। इसके साथ ही मुकेश अपनी नातिन आदिया को पकड़े उसके साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। आदिया भी पिंक कलर की फ्रॉक में बहुत सुन्दर लग रही हैं।
इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी
शादी समारोह अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।