मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nita Ambani Varanasi Video: अनंत-राधिका की शादी का कार्ड लेकर वाराणसी पहुंची नीता अंबानी, हाथ जोड़ आरती में हुई शामिल

Nita Ambani Varanasi Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग के बाद अब अंबानी फैमिली शादी की तैयारियों में बहुत...
12:12 PM Jun 25, 2024 IST | Anjali Soni
Nita Ambani Varanasi Video(photo-google)

Nita Ambani Varanasi Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग के बाद अब अंबानी फैमिली शादी की तैयारियों में बहुत बिजी हैं। अब सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे की शादी का कार्ड देने वाराणसी पहुंचीं। साथ ही वह गंगा आरती में शामिल भी हुई और गंगा मां के जय-जयकार लगा रही हैं।

गंगा आरती में शामिल हुईं नीता अंबानी

नीता अंबानी ने पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किए इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हुईं। नीता अंबानी ने मीडिया से बात करते दौरान बताया कि वह बाबा विश्वनाथ को बेटे की शादी का कार्ड अर्पित करने काशी पहुंची हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बाबा से प्रार्थना करेंगी कि अनंत-राधिका की शादी के सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हों। सभी दर्शक नीता अंबानी की सादगी को बहुत पसंद कर रहे हैं।

चाट के लुत्फ उठाती नजर आई नीता अंबानी

वाराणसी से नीता अंबानी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो में नीता अंबानी वाराणसी की गलियों में चाट का आनंद लेती हुई नजर नजर आ रही हैं। सभी दर्शक नीता अंबानी को इस तरह एन्जॉय करता देख बहुत खुश हो रहे हैं। बता दें कि नीता अंबानी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वाराणसी के एक छोटे से रेस्टोरेंट में बैठकर चाट खाती दिखीं। साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट की चाट की रेसिपी भी पूछ डाली।

Tags :
dashashwamedh ghatnita ambaninita ambani in varanasiNita Ambani Varanasi Videonita ambani viral videoNita Ambani visits local chaat shopnita mbani viral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article