Nita Ambani Video: नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर किया मीडिया को धन्यवाद, मेहमाननवाजी से जीता दिल

Nita Ambani Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई थी। जिसमें सभी ने बहुत एन्जॉय किया, हर फंक्शन में कुछ अलग देखने को मिला, शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का धमाल देखने को...
nita ambani video  नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर किया मीडिया को धन्यवाद  मेहमाननवाजी से जीता दिल

Nita Ambani Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई थी। जिसमें सभी ने बहुत एन्जॉय किया, हर फंक्शन में कुछ अलग देखने को मिला, शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का धमाल देखने को मिला। शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें पूरा बॉलीवुड देखने को मिला। बता दें कि फंक्शन के बीच नीता अंबानी ने मीडिया से बातचीत की और उन्हें धन्यवाद किया। नीता अंबानी के इस स्वभाव को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नीता अंबानी ने कहीं ये बात

वायरल वीडियो में नीता अंबानी मीडिया से बात करते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही खास तरीके से धन्यवाद भी कह रही हैं, उन्हें न्योता भी दिया।
नीता ने कहा, 'नमस्ते, आप सब इतने दिन से मेरे अनंत और राधिका की शादी के लिए आए हैं इसलिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद। ये शादी का घर है और आप हमारे जश्न का हिस्सा बने, इसके लिए आपके धैर्य और हमे समझने के लिए धन्यवाद और ये शादी का घर है, कुछ भी भूल हो गई हो तो माफ कर देना। उम्मीद करती हूं कि आपका पूरा ध्यान रखा गया है। आप सभी को कल के लिए इनवाइट मिल गया होगा तो आपको कल हमारे मेहमान बनकर आना है, हम ख्याल रखेंगे। हमें आपका इंतजार रहेगा कि आप अपने परिवार के साथ आएं और हम आपका स्वागत-सतकार कर सकें। शुक्रिया।'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोगों ने दिखाया जमकर प्यार

नीता अंबानी की इस बात ने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में नीता का लुक बेहद कमाल लग रहा है, इस दौरान उन्होंने हैवी वर्क वाली पिंक साड़ी कैरी की थी। साड़ी के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी भी वियर की। बालों में फूलों का गजरा लगाया। इस लुक में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लगीं। नीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिसेप्शन का वेन्यू लगा बेहद खास

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन वेन्यू सबसे अलग तरीके से सजाया गया। जिसमें फूलों और लाइटों के साथ तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों और छंदों के साथ पांच बड़े स्क्रॉल देखने को मिले। जिसे देख हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है। इस वेन्यू ने मंगल उत्सव में चार-चांद लगा दिया। साथ ही अनंत-राधिका की रिसेप्शन में हर बार की तरह सभी शाही मेहमान देखें गए।

Tags :

.