मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Oscar Nomination 2025 : फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर में मिली एंट्री,किरण राव ने कहा सपना हुआ पूरा

Oscar Nomination 2025 : ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर कुछ दिनों पहले लापता लेडीज फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शको का काफी प्यार मिला था। ग्रामीण भारत की कहानी पर आधारित इस फिल्म के हर एक एक्टर ने अपने अभनिय...
06:07 PM Sep 23, 2024 IST | Jyoti Patel
Oscar Nomination 2025

Oscar Nomination 2025 : ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर कुछ दिनों पहले लापता लेडीज फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शको का काफी प्यार मिला था। ग्रामीण भारत की कहानी पर आधारित इस फिल्म के हर एक एक्टर ने अपने अभनिय से फिल्म के किरदारों में माना जान फूँक दी। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, साथ ही आमिर खान इस फिल्म के सह निर्माता है। लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।

इस फिल्म के लीड रोल में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन हैं। आपको बता दें किरण राव का इस फिल्म को ऑस्कर में देखना सपना था।

किरण राव का सपना हुआ पूरा

चेन्नई में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह अनाउंस किया कि वे 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत की तरफ से 'लापता लेडीज' को भेज रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने कहा, "अगर यह ऑस्कर में जाती है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा। लेकिन यह एक प्रक्रिया है और मुझे उम्मीद है कि लापता लेडीज पर विचार किया जाएगा। मुझे यकीन है कि इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म को चुना जाएगा, चाहे वे किसी भी योजना के तहत इसे चुनें।"

बेस्ट फ़ौरन लैंग्वेज केटेगरी में हुआ चुनाव

फिल्म लापता लेडीज' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म की कहानी में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के बारें बताया गया है। फिल्म की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। उतार-चढ़ाव से भरी यह यात्रा तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं। इतना ही नहीं फिल्म में कुछ दिल को छू जाने वाले दृश्य हैं, जिन्हे देखकर आपकी आँखे नम हो जाएंगी।

टीआईएफएफ में स्टैंडिंग ओवेशन

आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था। इस फेस्टिवल में फिल्म को काफी सरहाना मिली इतना ही नहीं वहां पर मौजूद दर्शकों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था।

Tags :
Kiran RaoLaapataa LadiesLaapataa Ladies Oscars 2025Oscars 2025Oscars 2025 nominated indian film name

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article