मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pakistani Film Release in India : भारत में सिर्फ एक ही जगह रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'

Pakistani Film Release in India : पिछले कुछ दिनों से भारत में दस साल बाद पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज को लेकर खबरें आ रही थी। भारत में उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी फिल्मो और कलाकरों पर भारत में प्रतिबंधित लगा...
12:57 PM Sep 22, 2024 IST | Jyoti Patel
Pakistani Film Release in India

Pakistani Film Release in India : पिछले कुछ दिनों से भारत में दस साल बाद पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज को लेकर खबरें आ रही थी। भारत में उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी फिल्मो और कलाकरों पर भारत में प्रतिबंधित लगा दिया गया था। आपको बता दें की भारत कई पाकिस्तानी कलाकारों को काफी पसंद किया जाता है जैसे फवाद खान, खूबसूरत फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फवाद खान को लोग बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में इनकी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने की खबरें आ रही थी। इस फिल्म में फवाद के साथ माहिरा खान भी हैं, जिन्होंने शाह रुख खान के साथ 'रईस' फिल्म से डेब्यू किया था।

रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की फिल्म इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश थे 10 साल के बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म इंडिया में रिलीज हो रही थी। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं, इस फिल्म की रिलीज भारत में सिर्फ एक जगह पर होगी। यह खबर सुनकर फवाद और माहिरा के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

पूरे भारत में नहीं होगी रिलीज

इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मंद्विवाला ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ये फिल्म सिर्फ इंडिया के पंजाब शहर में रिलीज की जा रही है, पूरे भारत में ये रिलीज नहीं होगी। नदीम ने कहा की उन्हें उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई करेगी, क्योंकि ये दो साल पहले रिलीज हुई थी और फिल्म का बज अब पूरी तरह से डाउन हो चुका है।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी हिट फिल्म

फवाद खान स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसने काफी तहलका मचाया था, हालांकि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया था। इस फिल्म ने पाकिस्तान में 100 का बिज़नेस किया था। वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन इस भारत में रिलीज रुकने के बाद नए रिकार्ड्स बनाने का सपना टूट गया है।

Tags :
Bilal LashariFawad khanFawad Khan and Mahira Khan moviefawad khan moviesLegend of Maula Jatt India releasemahira khanpakistani actorsThe Legend of Maula Jatt

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article