मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024 : साउथ सुपरस्टार रामचरण को पीवी सिंधु ने कराया, ओलंपिक विलेज का टूर

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसके उद्घाटन समारोह में देश की जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था। इस दौरान साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण भी अपनी पत्नी उपासना के साथ ओपनिंग सेरेमनी...
11:10 AM Jul 29, 2024 IST | Jyoti Patel
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसके उद्घाटन समारोह में देश की जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था। इस दौरान साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण भी अपनी पत्नी उपासना के साथ ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मुकाबला देखा। यह मुकाबला मालदीव के फतिम अब्दुल रज्जाक के साथ था। इस दौरान रामचरण और उपासना दोनों पीवी सिंधु का उत्साहवर्धन करते हुए दिखाई दिए।

ओलंपिक विलेज का टूर

इस मौके पर पीवी ने रामचरण और उनकी पत्नी को ओलंपिक विलेज का टूर कराया। इस टूर के दौरान सिंधु दोनों पति-पत्नी को फिटनेस सेंटर, प्लेयर एरिया और खिलाड़ियों के खाने-पीने की जगह समेत कई अलग-अलग जगहों पर लेकर गई। उपासना ने अपने इंस्टाग्राम कई स्ट्रोय शेयर की जिनसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिंधु के साथ एक अच्छा समय बिताया है।

चिरंजीवी से की बात

इस दौरान राम चरण के पिता और अभिनेता चिंरजीवी भी पीवी से बातचीत करते दिखाई दिए। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो राम चरण के कुत्ते राइम को भी दुलार रहीं हैं। उपासना ने पीवी को इस टूर के लिए दिनवाद भी किया। वहीं सिंधु ने उन्हें मैच में पहनने वाली अपनी जर्सी भी दिखाई। उपासना ने पीवी की जमकर तारीफ भी की। पीवी सिंधु के इस मैच को 21-9, 21-6 से जीता। पीवी दो बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी हैं।

भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीवी सिंधु के फोटो शेयर करते हुए, हैशटैग जीत की ओर लिखकर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। दोनों ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पीवी सिंधु आप एक सच्ची रॉकस्टार हैं। इस पोस्ट पर पीवी सिंधु ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि आप लोग आ पाएं। एक वीडियो में पीवी उन्हें मैच देखने आने के लिए दिनवाद देती नज़र आ रही थी, वहीं रामचरण भी उनको होस्ट करने के लिए उनका शुक्रिया करते हुए दिखाई दिए।

Tags :
Entertainment PhotosLatest Entertainment Photographsolympic 2024olympic villageParis Olympic 2024pv sindhuram charanupasana

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article