मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi Watch The Sabarmati Report : प्रधानमंत्री मोदी ने PM बनने के बाद पहली बार देखी फिल्म, मंत्रिमंडल के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट',

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद
09:51 AM Dec 03, 2024 IST | Jyoti Patel
PM Modi Watch The Sabarmati Report

PM Modi Watch The Sabarmati Report: फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं दर्शको ने फिल्म के लिए खड़े होकर थिएटर में तालियां भी बजाई हैं। आपको बता दें, यह फिल्म गोधरा कांड पर बनी है। अभी कुछ समय पहले इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने भी की थी। फिल्म की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में सोमवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ तमाम कैबिनेट मिनिस्टर भी थे। इस मौके पर उनके साथ फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी। सॉइल मीडिया पर पीएम के फिल्म देखते हुए कुछ वीडियों सोशल मीडिया वायरल हो रहें हैं।

पीएम ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की, कैप्शन में लिखा- 'सभी मंत्रियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं.'। अभिनेता जितेन्द्र ने भी पीएम मोदी के साथ यह फिल्म देखी जिसके बाद उन्होंने कहा - 'पीएम मोदी से कहा कि मैंने फिल्म लाइन में 50 साल काटे हैं। ये पहली बार है कि मेरी बेटी और उसकी कंपनी की वजह से आज मैं ये मूवी प्रधानमंत्री के साथ बैठ कर देख रहा हूँ। तो उन्होंने कहा कि मैं भी पीएम बनने के बाद पहली मूवी है जो देख रहा हूं।

विक्रांत मैसी ने दी प्रतिक्रिया

फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात की, एक्टर ने कहा- 'माननीय प्रधानमंत्री के साथ,तमाम कैबिनेट मिनिस्टर के साथ, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री भी थे। इन सबके साथ ये फिल्म देखना का अलग ही अनुभव था। शब्दों में शायद बयां नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि एक अलग ही नर्वसनेस है खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला, पहले भी कहा है, अभी भी कहना चाहूंगा कि जाएं और इस फिल्म को देखें, अपना प्यार दें, ये मेरे करियर का सबसे हाईएस्ट प्वाइंट है पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने का।

ये भी पढ़ें : Vikrant Massey Quit Acting : अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट

Tags :
Amit Shah watch The Sabarmati ReportJeetendraPM Modi watches The Sabarmati ReportPM Modi watches The Sabarmati Report film todayPrime Minister Narendra Modi watched The Sabarmati Report at Balyogi Auditorium in Parliamentsabarmati express moviesabarmati movieSabarmati Reportsabarmati report collectionThe Sabarmati Reportvikrant masseyअमित शाह ने देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म"जितेंद्रपीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्मविक्रांत मैसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article