Radhika And Anant Romantic Photos: होने वाले पति संग रोमांटिक हुई राधिका मर्चेंट, कभी अनंत अंबानी की बाहों में दिखीं तो कभी हाथ थामे
Radhika And Anant Romantic Photos: अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को कुछ ही महीने बचे हैं। सभी लोग इनकी शादी को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दोनों -वेडिंग फंक्शन की फोटोज जमकर वायरल हुई। बता दें कि पहली प्री-वेडिंग जामनगर में हुई और दूसरी प्री-वेडिंग यूरोप के फ्रांस और इटली में रखी गई। सोशल मीडिया पर हर ओर इनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो रही हैं। अब हाल ही में स्पेशल तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख फैंस बेहद खुश हो गए है।
लव बर्ड्स राधिका और अनंत रोमांटिक स्टाइल में आए नजर
वायरल फोटोज में राधिका को अनंत अंबानी के हाथ थामे सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है। फोटो में दोनों का प्यार साफ़ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में राधिका अपने होने वाले पति अनंत अंबानी की बाहों में दिख रही हैं। इस फोटो में दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल है। तस्वीर में दोनों काफी रोमांटिक हो रहे हैं। फोटोज देखने के बाद फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी कर रहे हैं।
ऐसा था राधिका और अनंत का लुक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लुक की बात करें तो दोनों बेहद कमाल लग रहे थे। राधिका एक दम परी की तरह लग रही हैं। राधिका ने हैवी रफेल ड्रेस पहनी हैं। साथ ही उन्होंने हेयरस्टाइल के लिए स्लीक बन बनाया है। लुक को कम्पलीट करने के लिए राधिका ने मिनिमल ज्वेलरी पहनी है। अनंत अंबानी ने
ब्लैक शिमरी मिरर वर्क वाला सूट पहना है। जिसमें वह बेहद कमाल लग रहे हैं।
इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी
शादी समारोह अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।