मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ranbir Kapoor Quit Animal Park :आलिया भट्ट-दिव्या कुमार की कैट फाइट के बीच लटक सकती है, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पार्क

Ranbir Kapoor Quit Animal Park: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपनी शानदार एक्टिंग के डीएम पर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी हैं। हाल ही में आलिया की फील फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, यह फिल्म कोई खास...
07:11 AM Oct 19, 2024 IST | Jyoti Patel
Ranbir Kapoor Quit Animal Park

Ranbir Kapoor Quit Animal Park: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपनी शानदार एक्टिंग के डीएम पर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी हैं। हाल ही में आलिया की फील फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म से मेकर्स को अच्छे कलेक्शन की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने से वे काफी निराश हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर खबरे फिर भी आ रही हैं।

आपको बता दें,हाल ही में एक्ट्रेस और टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। दिव्या का कहना है कि आलिया की फिल्म का कलेक्शन गलत तरीके से ज्यादा करके बताया जा रहा है। इन खबरों को लेकर आलिया का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा रणबीर कुछ कदम उठा सकते हैं।

क्या सच में फिल्म छोड़ देंगे रणबीर कपूर

सोशल मीडिया पर फैंस की कैट फाइट को लेकर अनुमान लगा रहें हैं, कि दिव्या कुमार का आलिया भट्ट के लिए ये बर्ताव रणबीर कपूर बर्दाश्त नहीं करेंगे और वह फिल्म एनिमल पार्क से दूरी बना लेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल पार्क को दिव्या कुमार के पति भूषण कुमार ही प्रोड्यूस कर रहे है।

इसी वजह से अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या रणबीर कपूर इस लड़ाई के बाद एनिमल पार्क से बाहर हो जाएंगे? हालांकि, खबरे तो यह भी है, कि भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या के आलिया संग विवाद को नजरअंदाज कर सकते हैं और रणबीर कपूर भी इस विवाद को अपने काम के बीच आने नहीं होंगे। ऐसे में एनिमल पार्क पर रणबीर कपूर के काम पर ज्यादा कोई असर नहीं पड़ेगा।

एनिमल पार्क रिलीज डेट

एनिमल की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अब दर्शको को एनिमल पार्क का बेसब्री से इंतज़ार है। साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी, जिसमें रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, इस फिल्म के चर्चे चारो तरफ थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और मेकर्स ने फिल्म के आखिरी सीन में दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया था। लेकिन अभी तक एनिमल पार्क की शूटिंग रणबीर कपूर ने शुरू नहीं की है। इतना ही नहीं, मेकर्स की तरफ से अब तक रिलीज डेट पर भी कोई अपडेट नहीं आया है।

Tags :
Alia BhattAnimal ParkBhushan Kumarbollywood gossipbollywood newsdispute between Alia Bhatt and Divya Khossla regarding JigraDivya Khossla KumarJigraJigra box office collectionranbir kapoorrumors of Ranbir Kapoor leaving Animal Park due to the dispute between Alia and Divya KhosslaWhy is there a dispute between Alia Bhatt and Divya Khossla

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article