मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ranveer Singh Post For Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 AD' देख रणवीर सिंह हुए फैन, पत्नी दीपिका पादुकोण के शेयर की प्यार भरी पोस्ट

Ranveer Singh Post For Kalki 2898 AD: 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने अहम किरदार निभाया...
03:46 PM Jul 03, 2024 IST | Anjali Soni
Ranveer Singh Post For Kalki 2898 AD(photo-google)

Ranveer Singh Post For Kalki 2898 AD: 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म को देखने के लिए दीपिका पादुकोण गई थी, वहां एक स्पेशल स्क्रीनिंग थी। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस बीच रणवीर सिंह ने अपनी वाइफ और फिल्म की पूरी टीम के लिए एक मैसेज शेयर किया है। जिसमें वह कल्कि 2898 AD' की कास्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दीपिका ने अपने किरदार से जीता दिल

'कल्कि 2898 AD' में दीपिका अहम किरदार निभा रही हैं, सभी दीपिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अपनी असल जिंदगी में भी दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बीच मूवी को देखने के लिए दीपिका अपने हस्बैंड संग पीवीआर पहुंचीं। दीपिका के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। वहीं एक्टर ने ऑल ब्लैक अटायर वियर किया है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

रणवीर सिंह ने की फिल्म की तारीफ

फिल्म को एन्जॉय करने के बाद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें वह फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, पोस्ट में लिखा 'कल्कि 2898 AD' एक शानदार सिनेमाई तमाशा है! यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! तकनीकी निष्पादन में बेहतरीन स्तर की उत्कृष्टता। भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ। नागी सर और टीम को बधाई! प्रभास - रेबेल स्टार धमाल मचा रहे हैं! कमल हासन उलगनयागन हमेशा के लिए सर्वोच्च हैं! और अगर आप मेरे जैसे अमिताभ बच्चन के कट्टर प्रशंसक हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते! मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए आप... अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊंचा उठाती हैं। ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति। आप अतुलनीय हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं!'

यह भी पढ़े: Sonakshi Zaheer Dinner: शादी के 4 दिन बाद जहीर इकबाल के साथ फैमिली डिनर पर पहुंचीं सोनाक्षी, नई-नवेली दुल्हनिया ने सास-ससुर पर लुटाया प्यार

Tags :
Deepika PadukoneDeepika padukone in kalki 2898 ADDeepika padukone praised by husbandKalki 2898 ADkamal haasanranveer singhRanveer Singh praises deepika padukone

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article